अमित श्रीवास्तव/इंदौर: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में काम कर चुकी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है.इंदौर पुलिस ने अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है.इस बीच पुलिस ने कल ही राहुल नवलानी और उनकी पत्नी के खिलाफ को 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था और लुक आउट का नोटिस भी जारी कर दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस कमिश्‍नर ने गिरफ्तारी की दी जानकारी 
टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर आत्महत्या मामले में आरोपित राहुल नवलानी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है.इससे पहले नवलानी दंपती राहुल और दिशा नवलानी की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई थी. राहुल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कमिश्‍नर हरिनारायण चारी मिश्र ने गिरफ्तारी की जानकारी दी है.


यह भी पढ़ें: Vaishali Thakkar को बहुत परेशान करता था राहुल, होने वाले पति को भेजे थे अनर्गल मैसेज


लुकआउट जारी कर दिया गया था
राहुल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाई,जो आरोपितों को महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात सहित कई राज्यों में तलाश कर रही थीं.आरोपितों के रिश्तेदारों की भी सूची बनाकर उनके घर भी पुलिस दबिश दे रही थी.आरोपित पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया है.साथ ही उनकी विदेश भागने की संभावनाओं को देखते हुए लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें:  वैशाली ठक्कर केस में बड़ी कार्रवाई, नरोत्तम मिश्रा ने बताया एक्शन प्लान


बता दें कि टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में परिजनों ने राहुल नवलानी और पत्नी दिशा पर हत्या का आरोप लगाया है.परिजनों का कहना है कि वैशाली की मौत के जिम्मेदार राहुल और उसकी पत्नी हैं. उसकी प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है.वैशाली की मां ने बताया कि वैशाली हमेशा राहुल को डर का शाहरुख खान कहती थी और उससे हमेशा डर कर रहती थी.