शातिराना तरीके से युवक ने चुराई कार, पकड़ाया तो बोला- जरूरत थी तो ले गया...
आरोपी ने पहले एक कैफे से कार मालिक के पास बैठकर कार की चाबी को चुराया फिर रात में कार को ले उड़ा.
इंदौर: इंदौर में कार चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां अपने आप को कार की जरूरत लगी तो एक युवक ने कैफे के पास में बैठे एक व्यक्ति की कार की चाबी को पहले चोरी किया फिर देर रात क्रेटा कार को चोरी कर के भाग गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी की तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
LPG Latest Price: एलपीजी की कीमतों में भारी गिरावट, 135 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर
पुलिस ने युवक के पास से चोरी हुई कार जब्त कर ली है. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. ताकि अन्य और कोई चोरी के मामले की जानकारी पुलिस के हाथ आरोपी से लग सके.
हुलिए के आधार पर गिरफ्तारी
इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने कार चोरी के अपराध में पलासिया निवासी अभिलाष नामक एक युवक को पकड़ा है. पिछले दो दिनों पहले नवरत्न बाग़ में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट अपनी कार चोरी होने की दर्ज करवाई थी. पुलिस को कोई फुटेज तो नहीं मिले थे लेकिन कार मालिक के द्वारा आरोपी के हुलिए की जानकारी दी गई थी.
पंचायत चुनाव आचार संहिता में सामूहिक विवाह निरस्त, अब पिता को गिरवी रखना पड़ रहा घर
कार की जरूरत थी तो कर ली चोरी
आरोपी ने पहले एक कैफे से कार मालिक के पास बैठकर कार की चाबी को चुराया फिर रात में कार को ले उड़ा था. आरोपी ने पुलिस को बताया की उसे कार की जरूरत थी, तो उसने चोरी करने की योजना बनाई थी.