सट्टा सरगना की दो मंजिला इमारत पर चली नगर निगम की जेसीबी, IPL सटोरियों से जुड़े हैं तार
अवैध गतिविधियों में संलिप्त सट्टा माफिया अनिल राठौर इंदौर में पकड़े गए सटोरियों की गैंग में शामिल है. सीएसपी गुना के मुताबिक अमित राठौर पर 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गुना: इंदौर में पकड़े गए सटोरियों की गैंग में शामिल मुख्य आरोपी अनिल राठौड़ के गुना स्थित मकान पर आज नगर निगम की जेसीबी चलाई गई. नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि इमारत में 8 से 10 फीट तक अवैध निर्माण हुआ था, जिसे ध्वस्त करने के लिए राजस्व पुलिस की टीम व नगर निगम का अमला पहुंचा है.
ये भी पढ़ें-राजगढ़ में परिवार के 6 लोगों की एक साथ उठी अर्थी, एक ने मौत से कुछ घंटे पहले ही मनाया था जन्मदिन
अवैध गतिविधियों में संलिप्त सट्टा माफिया अनिल राठौर इंदौर में पकड़े गए सटोरियों की गैंग में शामिल है. सीएसपी गुना के मुताबिक अमित राठौर पर 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आपको बता दें कि जब IPL चल रहा था, उस समय इंदौर पुलिस ने 8 अक्टूबर को दबिश देकर सटोरियों के एक गैंग का भंडाफोड़ किया था. जिसमें दो लड़की और तीन लड़के गिरफ्तार किए गए थे. पूछताछ में पड़के गए आरोपियों ने सैंकी नाम के एक व्यक्ति का भी खुलासा किया था. जब सैंकी को पकड़ा तो उसने गुना के अनिल राठौड़ का नाम भी बताया.
ये भी पढ़ें-घर में ही खोद दी प्रेमिका की कब्र, 29 दिन बाद पुलिस ने निकाली सड़ी हुई लाश
सट्टे के लिंक भी अनिल राठौड़ गुना से ही भेजा करता था. इस मामले में अनिल राठौर ही मुख्य आरोपी माना गया है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. पुलिस की मानें तो अनिल के पकड़े जाने के बाद इस गिरोह से जुड़ कई और लोगों का भी पता चल सकता है.
बता दें कि करीब 25 दिन पहले इंदौर की पुलिस आरोपी की तलाश में गुना पहुंची थी. पुलिस ने चारों तरफ से आरोपी के घर का घेराव कर लिया था. लेकिन घर के अंदर आरोपी नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
Watch LIVE TV-