राजगढ़ जिले के जीरापुर गांव के रहने वाले 2 चचेरे भाई ललित और पवन 1 जनवरी को खाटू श्याम की पदयात्रा पर निकले थे. दोनों करीब 25 दिन पैदल चलकर खाटू श्याम पहुंचे थे. उनके खाटू श्याम पहुंचने के बाद परिवार के सदस्य दोनों को लेने के लिए 2 गाड़ियों में सवार होकर राजस्थान पहुंचे थे. वापस लौटते वक्त हादसा हो गया.
Trending Photos
राजगढ़ः राजस्थान में सड़क दुर्घटना के शिकार हुए मध्य प्रदेश के सोनी परिवार से 6 लोगों की अर्थियां एक साथ उठीं तो हर कोई गमगीन था. हादसे में जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार जीरापुर में बुधवार शाम कर दिया गया. जबकि दो रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार गुरुवार को मक्सी में किया जाएगा. इतने भीषण सड़क हादसे की खबर से पूरा इलाका स्तब्ध है. हर आंख नम है. सोनी परिवार ने सफर के दौरान ही रामबाबू का जन्मदिन मनाया था. किसे पता था कि उनके जीवन का अंत इस तरह होगा.
सवर्णों को साधने शिवराज बनाएंगे 'सवर्ण आयोग', कांग्रेस बोली- चुनाव देख याद आए 'माई के लाल'
राजगढ़ जिले के जीरापुर गांव के रहने वाले 2 चचेरे भाई ललित और पवन 1 जनवरी को खाटू श्याम की पदयात्रा पर निकले थे. दोनों करीब 25 दिन पैदल चलकर खाटू श्याम पहुंचे थे. उनके खाटू श्याम पहुंचने के बाद परिवार के सदस्य दोनों को लेने के लिए 2 गाड़ियों में सवार होकर राजस्थान पहुंचे थे. गणतंत्रा दिवस के दिन दर्शन करने के बाद पूरा परिवार वापस मध्य प्रदेश लौट रहा था.
राजगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 नागरिकों की मृत्यु होने का दुःखद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, उनके परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2021
मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं व 3 बच्चे शामिल
टोंक जिले के NH-52 पर 26 जनवरी की जयपुर की ओर से आ रहे ट्रेलर ने सोनी परिवार की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं व 3 बच्चे शामिल हैं. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाड़ी चालक और एक बच्ची सुरक्षित बच गए. घटना के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी मौके पर छोड़ फरार हो गया.
कांग्रेस नेता ने खाया जहर, गणतंत्र दिवस पर महिला ने जड़े थे थप्पड़, चप्पलों से की थी पिटाई
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में जिन 8 लोगों की मौत हो गई उनमें जीरापुर के दो सगे भाई रामबाबू (37) और श्याम सोनी (41) शामिल हैं. रामबाबू के इकलौते बेटे नयन (15) और श्याम सोनी के बेटे ललित (24) ने भी दम तोड़ दिया. वहीं ममता (29) और बबली (22) नाम की दो बहनों (रामबाबू और श्याम की चचेरी बहनें) और ममता के बेटे अक्षत (3) की मौत हो गई. अक्षिता (6) नाम की एक बच्ची ने भी दम तोड़ दिया, उसकी मां सरिता घायल है. वहीं, सरिता की 3 साल की दूसरी बच्ची नन्नू को हादसे में खरोंच तक नहीं आई.
WATCH LIVE TV