जबलपुर: नेशनल कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) की परीक्षा कल यानि 13 सितंबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. मध्य प्रदेश के छात्रों को परीक्षा सेंटर पर जाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ये ट्रेन अनूपपुर से भोपाल के बीच शनिवार और रविवार को एक-एक ट्रिप लगाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए लगेंगी 1000 ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ मशीनें


आदेश के मुताबिक गाड़ी संख्या 08293 अनूपपुर-भोपाल स्पेशल शनिवार अनूपपुर स्टेशन से 19.30 पर होगी रवाना. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 08294 भोपाल-अनूपपुर स्पेशल 13 सितंबर रविवार भोपाल स्टेशन से 21.00 बजे रवाना होगी. 


इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन
दोनों स्पेशल ट्रेन शहडोल, उमरिया, कटनी साउथ, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज स्टेशनों पर रुकेंगी. कोरोना वायरस संकट के चलते यात्रा करने वाले यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के किसी भी छात्र को रेलवे में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 


केंद्र का आदेश: कोरोना लक्षण वाले छात्रों की स्वास्थ्य केंद्र में होगी परीक्षा


क्या है नीट एग्जाम? 
नेशनल कम एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी नीट की परीक्षा हर वर्ष मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. नीट की परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS) और डेंटल कोर्सों में एडमिशन दिया जाता है. एडमिशन की प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की तरफ से संपन्न कराई जाती है. 


Watch Live TV-