MP: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए लगेंगी 1000 ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ मशीनें
Advertisement

MP: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए लगेंगी 1000 ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ मशीनें

यह मशीन हवा से प्रतिमिनट पांच लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बनाएगी. एक मशीन का प्रयोग दो मरीजों को हवा देने में किया जा सकेगा.

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन संकट से निजात दिलाने के लिए ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ मशीन लगाई जाएंगी. इन मशीनों से कोरोना के गंभीर मरीजों को सीधे हवा दी जाएगी. राज्य भर में ये मशीनें जल्द से जल्द लगाई जा सके, इसलिए केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को 1000 मशीनें सौंप दी है. 

केंद्र का आदेश: कोरोना लक्षण वाले छात्रों की स्वास्थ्य केंद्र में होगी परीक्षा

यह मशीन हवा से प्रतिमिनट पांच लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बनाएगी. एक मशीन का प्रयोग दो मरीजों को हवा देने में किया जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक आज यानि शनिवार को एक जिले में कम से कम दो और अधिकतम 20 मशीनें भेजी जाएंगी. वहीं, 400 अन्य मशीनों को जिलों और मेडिकल कॉलेजों में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. 

भोपाल: आम लोगों के लिए 15 सितंबर से खुलेगा एम्स, सीमित रहेगी जनरल OPD

इन जिलों में इतनी संख्या में भेजी गई ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ मशीनें
भोपाल में 3, इंदौर में 2, जबलपुर में 9, ग्वालियर 2, उज्जैन में 5, छतरपुर में 23, शहडोल में 20, बालाघाट में 18, गुना में 17, दमोह में 16, शिवपुरी, सतना,राजगढ़ और नरसिंहपुर में 15 मशीनें भेजी जा चुकी हैं.

Watch Live TV-

Trending news