रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 6 ग्रामीणों की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, बीजापुर में जनअदालत लगाकर 4 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया, वहीं दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा के पास स्थित गांव में दो युवकों का रस्सियों से गला घोंटकर नक्सलियों ने खूनी खेल को अंजाम दिया. इस वारदात के बाद बीजापुर में डर और दहशत का आलम है, परिजनों ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं दंतेवाड़ा के किरंदुल के दोनों युवकों को नक्सलियों ने उनके परिजनों के सामने ही मार डाला. इस घटना की जिम्मेदारी गंगालूर एरिया कमेटी द्वारा ली गई है. ग्रामीणों की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें लिखा गया है कि अशोक कुंजाम व बंडा कुंजाम पुलिस के गोपनीय सैनिक थे. इन्हें जनअदालत में मौत की सजा दी गई.वहीं दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि किरन्दुल थाना क्षेत्र के डोका पारा के दो ग्रामीणों की नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी और शव को कई घंटों तक घसीटने के बाद फेंक दिया.


ये भी पढ़ें : रायपुर बस हादसा: ओडिशा के सीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की


आपको बता दें कि  शुक्रवार को ही डीजीपी ने नक्सलियों से निपटने 3 महीने की रणनीति बनाई है और सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बस्तर के लिए बटालियन और संसाधन की मांग की है. इसके अलावा राज्य सरकार ने केंद्र से नक्सल प्रभावित इलाकों में 1028 मोबाइल टावर लगाने की मांग है. गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लंबे समय से नक्सलवाद की समस्या से जूझ रहे छत्तीसगढ़ में 2018 में अतिरिक्त सीआरपीएफ जवानों की तैनाती को मंजूरी दी थी. एक बटालियन में 1000 जवान होते हैं. अर्धसैनिक बलों की 33 बटालियन छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मोर्चा ले रही है.


WATCH LIVE TV: