रायपुर बस हादसा: ओडिशा के सीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh741797

रायपुर बस हादसा: ओडिशा के सीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की

ओडिशा के मजदूर बस में सवार हो गुजरात जा रहे थे. तभी रायपुर के पास उनकी बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 50 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. जिनका इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है. 

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (फाइल फोटो)

रायपुर: रायपुर सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुख जताया है. साथ ही उन्होंने इस दुर्घटना में जाने गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. 

ओडिशा सरकार के मंत्री सुशांत सिंह ने बताया कि उन्हें ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय से रायपुर जाने और आवश्यक सहायता देने के लिए कहा गया है. साथ ही सीएम नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई बस दुर्घटना में मरने वाले 7 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. 

आपको बता दें कि ओडिशा के मजदूर बस में सवार हो गुजरात जा रहे थे. तभी रायपुर के पास उनकी बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 50 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. जिनका इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है. 

रायपुर: ओडिशा से मजदूरों को गुजरात ले जा रही बस और ट्रक में भिड़ंत, 7 की मौत, 50 घायल

रायपुर के सीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि यह हादसा सुबह 3 से 4 बजे के बीच है. भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. सभी लोग ओडिशा के गुंजाम से वापस सूरत जा रहे थे. हादसा ट्रक के रॉन्ग साइड से आने की वजह से हुआ. ट्रक ड्रॉइवर मौके से फरार हो गया है. जबकि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news