ओडिशा के मजदूर बस में सवार हो गुजरात जा रहे थे. तभी रायपुर के पास उनकी बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 50 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. जिनका इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है.
Trending Photos
रायपुर: रायपुर सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुख जताया है. साथ ही उन्होंने इस दुर्घटना में जाने गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
ओडिशा सरकार के मंत्री सुशांत सिंह ने बताया कि उन्हें ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय से रायपुर जाने और आवश्यक सहायता देने के लिए कहा गया है. साथ ही सीएम नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई बस दुर्घटना में मरने वाले 7 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
Odisha CM Naveen Patnaik has announced Rs 2 lakhs each to the next of the kin of seven people, residents of Ganjam, who died in a bus accident in Raipur, Chhattisgarh. The CM has directed Minister Susanta Singh to immediately proceed to Raipur to extend necessary assistance: CMO https://t.co/shSXWrric6
— ANI (@ANI) September 5, 2020
आपको बता दें कि ओडिशा के मजदूर बस में सवार हो गुजरात जा रहे थे. तभी रायपुर के पास उनकी बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 50 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. जिनका इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है.
रायपुर: ओडिशा से मजदूरों को गुजरात ले जा रही बस और ट्रक में भिड़ंत, 7 की मौत, 50 घायल
रायपुर के सीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि यह हादसा सुबह 3 से 4 बजे के बीच है. भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. सभी लोग ओडिशा के गुंजाम से वापस सूरत जा रहे थे. हादसा ट्रक के रॉन्ग साइड से आने की वजह से हुआ. ट्रक ड्रॉइवर मौके से फरार हो गया है. जबकि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.
WATCH LIVE TV