नई दिल्ली: शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. कहा जाता है कि इस दिन शनिदेव की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है वे लोग इससे मुक्ति पाने के लिए शनि महाराज की पूजा करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिदेव की पूजा करने के साथ ही शनिवार के व्रत भी रखने चाहिए. लेकिन पूजा और व्रत को नियमानुसार करना बेहद जरूरी है. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आपको शनिवार के दिन ऐसे काम नहीं करने चाहिए जिनसे शनिदेव के क्रोध में आ जाएं. इससे कई दोष लग सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि किन कामों को करने से शनिदेव नाराज हो सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-Numerology:2 मूलांक वाले लोग होते हैं काफी रोमांटिक, जानें इनके बारे में और भी बातें


शनिदेव की आंखों में ना देखें 
अगर आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, और शनिवार को उनकी पूजा करते हैं, तो हमेशा याद रखें की पूजा करते समय उनकी आंखों में कतई ना देखें. कहा जाता है कि अगर कोई उनकी आंखों में आंखें मिलाकर पूजा करता है तो शनिदेव क्रोधित हो जाते हैं. इसलिए हमेशा उनके पैरों की पूजा करनी चाहिए.


ये भी पढ़ें-Numerology:2 मूलांक वाले लोग होते हैं काफी रोमांटिक, जानें इनके बारे में और भी बातें


लाल रंग का करें परहेज
माना जाता है कि शनिदेव को लाल रंग पसंद नहीं है इसलिए शनिवार को पूजा में भूलकर भी लाल रंग के फूल या कोई लाल सामाग्री का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. मान्यता के अनुसार लाल रंग मंगल का प्रतीक है और मंगल के साथ शनिदेव की शत्रुता है. शनि की पूजा में हमेशा नीले या काले रंग का प्रयोग किया जाता है. 


भूल कर भी ना करें स्त्रियों का अपमान
कहा जाता है कि शनिदेव स्त्रियों के हक में रहते हैं. तो कभी भी शनिवार के दिन स्त्रियों का अपमान ना करें,ऐसा करने से शनिदेव क्रोधित हो जाते हैं. 


ये भी पढ़ें-प्याज के इन फायदों को जानकर हो जाएंगे हैरान, पुरुषों के लिए होता है रामबाण


सफेद तिल न चढ़ाएं
मान्यता के अनुसार शनिदेव की पूजा में हमेशा काले तिल और खिचड़ी का ही भोग लगाया जाता है. शनिदेव को काला तिल अर्पित करने पर व्यक्ति की कुंडली में अशुभ ग्रहों की छाया दूर हो जाती है. भूल से भी शनिदेव को सफेद तिल ना चढ़ाएं


ना खरीदें लोहे का सामान
शनिवार को कभी भी लोहे का सामान ना खरीदें. इस दिन लोहे का सामान खरीदने की बजाय लोहे का सामान दान करना चाहिए. ज्योतिष की मानें तो लोहा शनि की धातु है. इसलिए शनिवार के दिन घर में खरीदकर लाने से शनि का प्रभाव बढ़ता है.


सरसों का तेल ना खरीदें
शनिवार के दिन सरसों का तेल दान किया जाता है. इसलिए शनिवार के दिन सरसों का तेल खरीदने से भी बचना चाहिए. इस दिन तेल खरीदने से घर में नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न होता है जिससे अशुभ घटनाओं का जन्म होता है.


ये भी पढ़ें-Numerology: मूलांक 1 वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा 2021, जानें और भी बातें...


भूल कर भी ना करें इन चीजों का सेवन
शनिवार को मांस और अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव नाराज हो जाते हैं. इस दिन काली उड़द की खिचड़ी खाना शुभ माना जाता है.


ना खाएं मसूर दाल
मसूर सूर्य और मंगल ग्रह से संबंधित खाद्य पदार्थ है और इन ग्रहों का शनि के साथ शत्रुवत संबंध है. ऐसे में शनिवार के दिन मसूर दाल का सेवन करने से शनि नाराज हो सकते हैं. इसलिए इस दिन मसूर के सेवन से भी बचना चाहिए.


Watch LIVE TV-