इंदौर: इंदौर में प्रशासन ने कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को ढूंढ निकालने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है. प्रशासन ने मेडिकल स्टोर संचालकों के लिए एक ऐसी ऐप बनाया है, जिसकी सहायता से कोरोना संक्रमितों का पता लगाने में आसानी होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इंदौर में अब हर मेडिकल स्टोर संचालक को 23 दवाइयां बेचने पर एप में जानकारी देनी होगी. सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों को 23 तरह की दवाओं में से कोई भी दवा देने पर इंदौर कोविड-19 ऐप पर जानकारी दर्ज करानी होगी.


ये भी पढ़ें-घूस लेते पकड़े गए गांधी मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग के HOD,फेल करने की दी थी धमकी


बता दें कि कोरोना लक्षण वालें मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम एप के जरिये चिह्नित करेगी. जिसके बाद जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे करेगी और जांच करेगी. 


Watch LIVE TV-