HOD ने MD की परीक्षा पास कराने के लिए करीब 1,50,000 रुपए की डिमांड की थी.जिसके बाद फोरेंसिक मेडिसिन विभाग में अध्ययनरत डॉ. यशपाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त से इस बात की शिकायत की. लोकायुक्त की टीम ने डॉ. लालवानी को ट्रैप किया और उन्हीं के केबिन में यशपाल से 40000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.
Trending Photos
भोपाल: गांधी मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के HOD डॉ. मुरली लालवानी रिश्वत लेते पकड़े गए हैं. आरोप है कि HOD ने MD की परीक्षा पास कराने के लिए करीब 1,50,000 रुपए की डिमांड की थी.
जिसके बाद फोरेंसिक मेडिसिन विभाग में अध्ययनरत डॉ. यशपाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त से इस बात की शिकायत की. लोकायुक्त की टीम ने डॉ. लालवानी को ट्रैप किया और उन्हीं के केबिन में यशपाल से 40000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें-MP: मुख्यमंत्री करोना के चलते अस्पताल में, पार्टी नेताओं को मजाक लग रही बीमारी
डॉ. लालवानी पर आरोप है कि वो एम.डी. फाईनल ईयर पास करने और पोस्ट मोर्टम लीगल वर्क की फीस के रूप में 1.5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. डॉ. यशपाल सिंह HOD डॉ. लालवानी के बिहाफ पर पी.एम. एग्जामिनेशन करते हैं. डॉ. यशपाल ने बताया कि 1.5 लाख रुपए की रिश्वत नहीं देने पर डॉ. लालवानी ने यशपाल को फेल करने की धमकी दी थी.
यशपाल के साथ-साथ 2 अन्य पी .जी. छात्र डॉ. अशोक यादव और डॉ. संजय जैन ने भी डॉ. लालवानी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.
Watch LIVE TV-