MP: एक अप्रैल से नहीं शुरू हो पाएगा स्कूलों का नया सत्र, जानें वजह
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद 31 मार्च तक प्रदेश में सभी स्कूल-कालेज 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है.
भोपाल: बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. इसकी वजह से इस वर्ष भी 1 अप्रैल से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत नहीं हो पाएगी. ऐसे में नया सत्र अब जुलाई के बाद ही शुरू होगा. हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग ने अभी इस संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं.
कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में MP को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया, इसलिए उखाड़ फेंका: सिंधिया
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद 31 मार्च तक प्रदेश में सभी स्कूल-कालेज 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है. वहीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस बार अप्रैल में खत्म होंगी. ऐसे में 1 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत नहीं हो पाएगी.
बोर्ड परीक्षा को लेकर शुरू हुई 8 घंटे की कक्षाएं
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस वर्ष अभी स्कूल नहीं खुले हैं. जिसकी वजह से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को 8 घंटे की कक्षाएं शुरू करने के आदेश दिए हैं.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से, जबकि 12वीं की परीक्षाएं एक मई से आयोजित की जाएंगी. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 15 लाख छात्रों ने आवेदन किया है.
कमलनाथ के इस्तीफे की सालगिरह: शिवराज-सिंधिया ने रखी लंच पार्टी, कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया
विधायक रामबाई के फरार पति के पोस्टर लगे, पुलिस दे रही दबिश, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
WATCH LIVE TV