कमलनाथ के इस्तीफे की सालगिरह: शिवराज-सिंधिया ने रखी लंच पार्टी, कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh869312

कमलनाथ के इस्तीफे की सालगिरह: शिवराज-सिंधिया ने रखी लंच पार्टी, कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर जी मीडिया से बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड स्थापित करने वाले कमलनाथ सरकार को आज अपदस्थ किया था. आज सिंधिया जी ने और मैंने दो पौधे लगाए हैं. आज लंच भी साथ करेंगे.

कमलनाथ के इस्तीफे की पहली सालगिरह पर शिवराज और सिंधिया साथ करेंगे लंच.

भोपाल: एक साल पहले आज ही के दिन कमलनाथ को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके साथ ही 15 साल बाद राज्य की सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी की सरकार महज 15 महीने में गिर गई थी. कांग्रेस 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मना रही है. पार्टी मध्य प्रदेश के हर जिले में आज संविधान की रक्षा करने के लिए तिरंगा यात्रा निकालेगी. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ सरकार को सत्ता से बेदखल करने वाले दिन को 'खुशहाली दिवस' के रूप में मना रही है.

20 मार्च को कमलनाथ की सरकार गिरी थी, भाजपा की लंच पार्टी 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर जी मीडिया से बातचीत में कहा कि मध्य प्रदेश को प्रगति और विकास के पथ पर तेजी से हम ले जाएं यही प्रयास है. भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड स्थापित करने वाले कमलनाथ सरकार को आज अपदस्थ किया था. आज सिंधिया जी ने और मैंने दो पौधे लगाए हैं. आज लंच भी साथ करेंगे. हमने पेड़ लगाया और यह संकल्प लिया कि मध्य प्रदेश का चहुंमुखी विकास का.

विश्व गौरैया दिवस: क्रिकेट से भी जुड़ा है इस प्यारी चिड़िया का इतिहास, जानिए वह दिलचस्प किस्सा

मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार गिराने वालों को अपना नमक खिला रहे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास पर होने वाली लंच पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया, तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया और गोविंद सिंह राजपूत मौजूद रहेंगे. अन्य कई भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे. भाजपा की लंच पॉलिटिक्स पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, ''मुख्यमंत्री निवास पर शिवराज जी अपना नमक उन लोगों को खिला रहे हैं जिन्होंने कांग्रेस की सरकार को तोड़ा था. नमक इसलिए खिला रहे हैं कि कहीं दल बदल न हो जाए और कांग्रेस में न चले जाएं.''

अस्पताल में सुसाइड अटेम्प्टः पांचवीं मंजिल की रेलिंग पर लटका मानसिक रोगी, वार्ड बॉय की सूझबूझ से बची जान

बारिश होना, ओले​ गिरना बीजेपी वालों के पापों का नतीजा: कांग्रेस
पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा वालों ने आज ही के दिन सौदेबाजी करके 35-35 करोड़ में विधायक खरीदकर कमलनाथ जी की सरकार को गिराया था. आज एक साल पूरे हो गए हैं. कांग्रेस पूरे प्रदेश में आज 'संविधान बचाव लोकतंत्र सम्मान दिवस' मना रही है. उन्होंने तो मध्य प्रदेश में कोरोना की वापसी, बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का दोष भी भाजपा पर मढ़ दिया. पीसी शर्मा ने कहा, ''कोरोना फैल रहा है, बारिश हो रही है, ओले गिर रहे हैं यह सब बीजेपी वालों के पापों का नतीजा है.''

मंत्री तुलसी सिलावट के नाम पर लाखों की ठगी, जल संसाधन विभाग में नौकरी देने का वादा करता था आरोपी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल 20 मार्च को ही कमलनाथ को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत कर दी थी. उनके साथ 22 कांग्रेसी विधायकों ने भी विधायकी से इस्तीफा देकर BJP का दामन थाम लिया था. इस कारण कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी. कमलनाथ के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था. 15 साल बाद मध्य प्रदेश की सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी की सरकार 15 महीने में गिर गई. शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च 2020 को चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया.

WATCH LIVE TV

Trending news