NHM MP Recruitment 2021: 5835 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च, sams.co.in पर करें अप्लाई
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए 5835 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिनमें स्टाफ नर्स के 2664 पद, एएनएम के 2551 पद और लैब टेक्नीशियन के 620 पद शामिल हैं.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), मध्य प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO), स्टाफ नर्स, एएनएम और लैब टेक्नीशियन सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च 2020 है. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथि से पहले कर दें, क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए 5835 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिनमें स्टाफ नर्स के 2664 पद, एएनएम के 2551 पद और लैब टेक्नीशियन के 620 पद शामिल हैं. अभ्यर्थियों को बता दें कि ये नियुक्तियां संविदा पर की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीएनएम / बीएससी नर्सिंग होना चाहिए. साथ ही उन्हें मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल से रजिस्टर्ड होना चाहिए.
एएनएम के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही उन्हें निर्धारित अवधि का एएनएम प्रशिक्षण भी प्राप्त होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थियों को एएनएम के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन के लिए किसी भी मन्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में उत्तीर्ण होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sams.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है.
SC की सख्ती के बाद एक्शन में पुलिस, MLA रामबाई के पति की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन
MP: कुत्तों की नसंबदी पर खर्च हुए 17 करोड़, विधायक के सवाल पर आया चौंकाने वाला जवाब
WATCH LIVE TV