रतलाम: स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही थमने का नाम नही ले रही है. रतलाम के जिला अस्पताल सहित जावरा अस्पताल में पहले चूहों के आतंक ने हड़कम्प मचाया हुआ था तो कभी शव तो कभी मरीज के पैर चूहे कुतरने के मामले अस्पताल से सामने आए है लेकिन अब गजब हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खरगोन दुष्कर्म मामला: लापरवाह Dial 100 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 4 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ


दरअसल जिले के जावरा शासकीय अस्पताल के ऑपरेशन रूम में 7 फ़ीट लंबा सांप घुस गया जिसके बाद अस्पताल कर्मचारी की नजर पड़ते ही हड़कम्प मच गया और फिर सांप पकड़ने वाले को बुलवाया गया जिसके बाद सांप को पकड़ लिया गया.


पॉलिटेक्निक में जल्द शुरू होंगे एडमिशन, PPT कैंसिल, MBA और MCA के लिए नहीं करना होगा UG की डिग्री का इंतजार


पहले चुहे अब सांप
इस तरह की घटनाएं रतलाम के अस्पतालों में पहले भी हो चुकी है रतलाम जिला अस्पताल व जिले के  जावरा अस्पताल में मरीज के पैर व शव के चेहरे को चूहे के नोचने के मामले सामने आ चुके है, लेकिन हर बार इन व्यवस्थाओं को सुधारने की सिर्फ दलील सामने आई है. लेकिन इस बार तो अस्पताल के ऑपरेशन रूम में सांप के घुस जाने की घटना ने और बड़े सवाल खड़े कर दिए है. यदि इस सांप पर किसी की नजर नही पड़ती तो अस्पताल में सांप किसी भी मरीज को नुकसान पहुंचा सकता था. ऑपरेशन रूम में सांप का घुस जाना अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है. जो कभी भी बड़ी घटना का कारण बन सकता है. 


WATCH LIVE TV