भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के कुल 192 नए केस सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 7645 हो गई है. वहीं प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब 51 जिलों में पहुंच चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविड-19 से आज 13 लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 334 हो गई है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3042 हो गई है.


आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में आज 84 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 3344 पहुंच गया है. भोपाल में 22 नए मरीज मिलने के बाद कुल केस की संख्या 1395 हो गई है. उज्जैन में नए 19 मरीज मरीजों की पुष्टि के बाद कुल संख्या 658 हो गई है. उज्जैन में 19 नए मरीज के बाद कुल आंकड़ा 658 है. सागर में 27 की पुष्टि होने के बाद संख्या 139 तक पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें: जोगी और दिग्विजय कैसे बन गए एक-दूसरे के सियासी दुश्मन?


वहीं मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना की स्थिति अब नियंत्रण में है. हमारी रिकवरी रेट 56% हो गई है. देश की रिकवरी रेट 43% है.राजभवन में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ी है, महामहिम पूरी तरह स्वस्थ हैं.


watch live tv: