साहब हैं DIG तो ड्राइवर को डर काहे का, गांव में घुस कर बकरा मांगने लगा-फिर क्या हुआ?
गांव के लोगों के मुताबिक वह DIG के नाम की धौंस जमाकर एक गांव में बकरे मांगने पहुंच गया यही नहीं आरोप है कि रुआब दिखाने के लिए वो सरकारी गाड़ी लेकर गांव पहुंचा था.
इंदौर: इंदौर में DIG ग्रामीण के ड्राइवर पर एक गांव में घुस कर उनके नाम पर सीनाजोरी करने का आरोप है. गांव के लोगों के मुताबिक वह DIG के नाम की धौंस जमाकर एक गांव में बकरे मांगने पहुंच गया यही नहीं आरोप है कि रुआब दिखाने के लिए वो सरकारी गाड़ी लेकर गांव पहुंचा था.
लोगों के विरोध के बाद वह वहां से भाग खड़ा हुआ. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाद में ड्राइवर को अनुशासनहीनता के इस मामले में सस्पेंड कर दिया गया. यह मामला बेटमा थाना क्षेत्र के हतोद के पलासिया ग्राम का है.
COVID-19: मध्य प्रदेश में 24 घंटे में मिले 126 नए मरीज, सबसे ज्यादा इंदौर में, 730 पहुंचा आंकड़ा
यहां DIG ग्रामीण का ड्राइवर राजेंद्र राठौड़, सरकारी गाड़ी लेकर पलासिया गांव पहुंच गया. इसका खुलासा एक वायरल वीडियो से हुआ. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें आरोपी ड्राइवर DIG ग्रामीण के नाम से बकरे मांगता हुआ दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों के विरोध करने पर वो मौके से भाग खड़ा हुआ.
ASP क्राइम राजेश दंडोतिया के अनुसार प्रधान आरक्षक राजेंद्र राठौड़ ड्यूटी छोड़, वर्दी पहनकर बेटमा थाना क्षेत्र के हातोद के पलासिया ग्राम गया था. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. इसके बाद ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल प्रधान आरक्षक राजेंद्र राठौड़ को सस्पेंड कर दिया गया है.
WATCH LIVE TV