कोरोना काल के बीच रायपुर के लिए खुशखबरी, कम हुआ पीलिया का प्रकोप, 2 हफ्ते में कोई नया मरीज नहीं
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी आई है. राजधानी रायपुर में पीलिया का प्रकोप कम हो रहा है. पिछले 2 हफ्तों में पीलिया का कोई भी नया मरीज़ नहीं मिला है.
रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी आई है. राजधानी रायपुर में पीलिया का प्रकोप कम हो रहा है. पिछले 2 हफ्तों में पीलिया का कोई भी नया मरीज़ नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने पीलिया का मेडिकल बुलेटिन जारी कर ये जानकारी दी है.
स्वास्थ्य विभाग ने पीलिया के प्रकोप को कम करने के लिए लोगों को बारिश के मौसम में पानी उबालकर या क्लोरीन डालकर ही पीने की सलाह दी है. विभाग का कहना है कि इस मौसम में लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा.
आपको बता दें कि मई के महीने में पीलिया की बीमारी तेजी से बढ़ रही थी. पीलिया के मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या ने राज्य सरकार की भी चिंता बढ़ा दी थी. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले दिनों 750 से ज्यादा केस सामने आए थे.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के लिए चिंताजनक खबर, रेड जोन की संख्या में इजाफा, पिछले हफ्ते की तुलना में घटे ऑरेंज जोन
राजधानी में बढ़ते पीलिया मरीजों से चिंतित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने लोगों से अपील करते हुए लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने के लिए कहा था. इस अपील का असर होता नजर आ रहा है, अब प्रदेश में मरीजों की संख्या घटती जा रही है.
WATCH LIVE TV: