छत्तीसगढ़ के लिए चिंताजनक खबर, रेड जोन की संख्या में इजाफा, पिछले हफ्ते की तुलना में घटे ऑरेंज जोन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh697063

छत्तीसगढ़ के लिए चिंताजनक खबर, रेड जोन की संख्या में इजाफा, पिछले हफ्ते की तुलना में घटे ऑरेंज जोन

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार कोशिश की जा रही है.सरकार ने अब भी प्रदेश को तीन भागों में बांटा हुआ है. अलग-अलग क्षेत्रों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में विभाजित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर ही नई सूची जारी की है. जिसमें चिंताजनक स्थिति सामने आई है.

फाइल फोटो

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार कोशिश की जा रही है.सरकार ने अब भी प्रदेश को तीन भागों में बांटा हुआ है. अलग-अलग क्षेत्रों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में विभाजित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर ही नई सूची जारी की है. जिसमें चिंताजनक स्थिति सामने आई है. क्योंकि रेड जोन वाले क्षेत्रों की संख्या में इजाफा हुआ है.

रेड जोन की संख्या में इजाफा
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक, प्रदेश में 17 रेड ज़ोन और बढ़े हैं. 20 जिलों के 82 विकासखंडों को रेड जोन में डाला गया है. रायपुर के चारों विकासखंड लगातार तीसरे हफ्ते रेड ज़ोन में हैं. वहीं 43 विकासखंड ऑरेंज ज़ोन की सूची में है. पिछले हफ्ते की तुलना में 6 ऑरेंज ज़ोन कम हुए हैं. इस हफ्ते कंटेन्मेंट ज़ोन की सूची भी जारी नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: CG: सीएम भूपेश बघेल ने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर की ये मांग

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए थे. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 16 जून को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से 12, कोरबा से 5,  दुर्ग से 4, राजनांदगांव और नारायणपुर से 2-2, रायपुर, कवर्धा, कोरिया, महासमुंद, बिलासपुर, बालोद से 1-1 सं​क्रमित मिले.

watch live tv: 

 

Trending news