पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत वन विभाग के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. 7 अगस्त को एक बाघ का शव बिना सिर के केन नदी के किनारे पड़ा मिला था. उसके सिर का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस पर वन विभाग ने दलील दी कि नदी में गिरने से मगरमच्छ उसका सिर खा गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक बाघ टी-431 के साथ हुए संघर्ष में वयस्क बाघ पी-123 घायल होकर केन नदी में गिर गया था. 3 दिनों तक पानी में पड़े रहने की वजह से उसकी मौत हो गई थी.


वन विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि बाघ तीन दिनों से लापता था और उसकी तलाश पार्क के अंदर नदी में की जा रही थी. उसका शव रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नदी के किनारे पड़ा मिला था.


ये भी पढ़ें- युवा और अनुभवी नेताओं के बीच अटक रही है बीजेपी कार्यसमिति, CM शिवराज कई नामों पर नहीं हैं राजी


आपको बता दें कि पिछले डेढ़ महीने में पन्ना में बाघ की मौत का यह तीसरा मामला है. जबकि 9 महीने में यहां 5 बाघों की मौत हो चुकी है. लगातार बाघों के मरने से टाइगर रिजर्व के अधिकारी भी चिंतित हैं.


WATCH LIVE TV-