CM शिवराज ने की कोरोना समीक्षा बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुईं पल्लवी जैन गोविल
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री की कोरोना समीक्षा बैठक में शामिल हुईं. पल्लवी जैन गोविल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काम के प्रति उनके समर्पण को प्रोत्साहित किया.
भोपाल: मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री की कोरोना समीक्षा बैठक में शामिल हुईं. पल्लवी जैन गोविल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काम के प्रति उनके समर्पण को प्रोत्साहित किया. सीएम ने कहा कि पल्लवी आप हमारी योद्धा हो और अपना ख्याल रखो. क्योंकि इस प्रदेश को आप जैसे तेजतर्रार अधिकारियों की जरूरत है.
बता दें, कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग और प्रसाशनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चर्चा की गई.
CM शिवराज ने की डॉक्टरों से बातचीत, बोले-''दूसरे मरीजों के इलाज में कोई कमी न रहे''
पल्लवी जैन गोविल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कल ही उनकी रिपोर्ट्स जांच के बाद पॉजिटिव आई थी. पल्लवी जैन के कोरोना वायरस संक्रमित मिलने के बाद उनको उनके घर में ही क्वारंटीन कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव के संक्रमित होने के बाद उनसे मिलने वाले अन्य अधिकारियों की भी हिस्ट्री खंगाली जा रही है, ताकि उनको क्वारंटीन किया जा सके.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुई स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख पल्लवी जैन गोविल ने कहा कि वो ठीक हैं और प्रतिदिन 10 से 12 घंटे काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर वो काम नहीं करेंगी तो जरूर बिमार हो जाएंगी. बता दें कि भोपाल से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक टीम इंदौर गई थी. ये टीम तीन दिनों तक इंदौर में रहने के बाद लौटी थी, जिसके बाद भोपाल में भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ने लगी.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों की मानें तो राज्य में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 185 पहुंच चुकी है. जबकि बिमारी से अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 36 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.