11 नवंबर को कमलनाथ ने बुलाई विधायक दल की बैठक, गैर कांग्रेसी विधायकों को भी भेजा न्योता
11 नवंबर यानी चुनाव नतीजों के ठीक दूसरे दिन एमपी कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. सभी पार्टी विधायकों को राजधानी तबल किया गया है.
भोपाल: बीते 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग बाद सबकी निगाहें 10 नवंबर को आने वाले नतीजों पर टिक गई हैं. राजनीतिक दल भी नतीजों की स्थिति को लेकर असमंजस में हैं. लिहाजा एक तरफ जहां बीजेपी में नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया तो वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ और एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने 11 नवंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है.
इस बैठक में गैरकांग्रेसी और निर्दलीय विधायकों को भी न्योता भेजा गया है. बैठक का टाइम 11 नवंबर शाम 6 बजे तय किया गया है. बैठक में कमलनाथ सभी विधायकों से नतीजों को लेकर चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति तय की जाएगी. हालांकि 28 सीटों पर हुए मतदान के बाद दोनों सियासी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर चुके हैं, जबकि कांग्रेस ने बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है, जिसे बीजेपी ने सिरे से खारिज किया है.
ये भी पढ़ें: जब BJP सांसद ने भरे बाजार गाड़ी रुकवाई, फुटपाथ पर कटवाए बाल, वीडियो हो गया वायरल
बीजेपी नेताओं की निर्दलीय और बसपा विधायकों के साथ मुलाकात
शुक्रवार को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बसपा विधायक संजीव कुशवाहा और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा से मुलाकात की है. चर्चा ये भी है कि कांग्रेस भी निर्दलीय और गैर कांग्रेसी विधायकों से संपर्क साध रही है.
MP LIVE TV