ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे जसप्रीत बुमराह, तोड़ दिया कपिल देव का 41 साल पुराना रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12579121

ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे जसप्रीत बुमराह, तोड़ दिया कपिल देव का 41 साल पुराना रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah 200 Test Wicket: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में कहर बरपाते हुए बुमराह ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. वह इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे जसप्रीत बुमराह, तोड़ दिया कपिल देव का 41 साल पुराना रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah 200 Test Wicket: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में कहर बरपाते हुए बुमराह ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. वह इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने कंगारू टीम की नाक में फिर से दम कर दिया. वह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में महान कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

बुमराह ने की जडेजा की बराबरी

बुमराह ने अपने 44वें टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे कर लिए. उन्होंने इसके लिए कपिल देव से छह मुकाबले कम लिए. पूर्व भारतीय कप्तान ने इससे पहले मार्च 1983 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 50 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था. ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो बुमराह अब रवींद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. अश्विन ने सितंबर 2016 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान अपने 37वें टेस्ट में 200वां टेस्ट विकेट लिया था.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली फिर से बन गए कप्तान? मेलबर्न में दिखाए पुराने तेवर, रोहित शर्मा के रहते करने लगे ये काम

ट्रैविस हेड को बनाया 200वां शिकार

बुमराह ने एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट में लगातार दो शतक जड़ने के बाद सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ट्रैविस हेड को आउट करके 200 विकेट का आंकड़ा छुआ. कुल मिलाकर पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह केवल 33 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज गेंदबाज हैं. फास्ट बॉलर्स में ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के नाम 38 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड है.

टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय
रविचंद्रन अश्विन – 37 मैच (सितंबर 2016)
रवींद्र जडेजा – 44 मैच (अक्टूबर 2019)
जसप्रीत बुमराह – 44 मैच (दिसंबर 2024)
हरभजन सिंह – 46 मैच (सितंबर 2005)
अनिल कुंबले – 47 मैच (अक्टूबर 1998)

ये भी पढ़ें: ​Video: बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के नए स्टार को दिखाया आईना, मेलबर्न में 'स्पेशल सेलिब्रेशन' से मचाया तहलका

बुमराह के नाम ये खास उपलब्धि

31 वर्षीय बुमराह 8484 गेंदों में 200 टेस्ट विकेट (गेंदों के हिसाब से) लेने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज भी बन गए. पाकिस्तान के वकार यूनिस (7725) के नाम यह रिकॉर्ड है. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन (7848) और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (8153) का नंबर आता है.  बुमराह ने 19.56 की औसत से यह उपलब्धि हासिल की, जो सभी गेंदबाजों में सबसे कम है.

Trending news