पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. रोजाना 22 पैसे की औसत से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. यही रफ्तार रही तो जनवरी के दूसरे हफ्ते में मध्य प्रदेश में पेट्रोल 100 रुपए के पार होगा. शुक्रवार को राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 91.46 रुपए प्रति लीटर, इंदौर में 91.48, ग्वालियर में 91.32, जबलपुर में 91.46, छिदवाड़ा में 93.30, बालाघाट में 93.56, अलीराजपुर में 93.16, हरदा में 93.26, होशंगाबाद में 91.21, मंदसौर में 91.98, पन्ना में 93.28, रीवा में 93.65 रुपए प्रति लीटर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाकाल मंदिर के 500 मीटर के दायरे में आ रहा था तकिया मस्जिद का कुछ हिस्सा, ढहाया गया


बीते 20 दिनों में 11 बार बढ़ पेट्रोल के दाम चुके हैं. एमपी सरकार पेट्रोल पर 39% टैक्स लगाती है. Experts का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद दुनियाभर में पेट्रोल.डीजल की मांग तेजी से बढ़ेगी. ऐसे में क्रूड ऑयल के दाम में भी इजाफा संभावित है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतें और बढ़ सकती हैं. अगर तेल कंपनियां मौजूदा रफ्तार से दाम बढ़ाती रहीं तो नए साल जनवरी महीने के मध्य तक पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा सकता है.


11 दिसंबर, 2020 ₹ 91.46/Ltr
10 दिसंबर, 2020 ₹ 91.43 /Ltr
09 दिसंबर, 2020 ₹ 91.43 /Ltr
08 दिसंबर, 2020 ₹ 91.43 /Ltr
07 दिसंबर, 2020 ₹ 91.43 /Ltr
06 दिसंबर, 2020 ₹ 91.12 /Ltr
05 दिसंबर, 2020 ₹ 90.83 /Ltr
04 दिसंबर, 2020 ₹ 90.56 /Ltr
03 दिसंबर, 2020 ₹ 90.35 /Ltr
02 दिसंबर, 2020 ₹ 90.17 /Ltr
01 दिसंबर, 2020 ₹ 90.02 /Ltr


पश्चिम बंगाल में ''लोकतंत्र पर चला पत्थर'' TMC के ताबूत में आखिरी कील साबित होगाः शिवराज चौहान


मध्य प्रदेश सरकार ने जून माह में कोरोना के नाम पर पेट्रोल.डीजल पर 1.1 रुपए की एडिशनल ड्यूटी लगाई थी. इसके बाद पेट्रोल पर औसतन टैक्स 39% के पार हो गया है. राज्य सरकार को लॉकडाउन के कारण अप्रैल से जून के बीच पेट्रोल डीजल की खपत न्यूनतम होने से नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन उसके बाद के हर माह में पेट्रोल.डीजल से सरकार की कमाई हर माह औसतन 258 करोड़ रुपए बढ़ी है.


एक साल में पेट्रोल पर 9% और डीजल पर 7% बढ़ा टैक्स


पेट्रोल 2020: टैक्स 39% (33% वैट, 4.5 रुपए एडिशनल ड्यूटी=5%, 1% सेस)
पेट्रोल 2019: टैक्स 30ः% (28% वैट, 1.5 रुपए एडिशनल ड्यूटी=1%, 1% सेस)


डीजल 2020: टैक्स  27% (23% वैट, 3 रुपए एडिशनल ड्यूटी=3%, 1% सेस)
डीजल 2019: टैक्स 20% (18% वैट, 1 रुपए एडिशनल ड्यूटी= 1%, 1%  सेस)


क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना, फिर दाम और बढ़ेंगे
पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करती हैं. हालांकि, राज्य सरकारों के टैक्स के कारण आमजन तक पहुंचते पहुंचते पट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी इजाफा हो जाता है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 2 नवंबर को 2701 रुपए प्रति बैरल थी, यह 10 दिसंबर तक बढ़कर 3411 रुपए प्रति बैरल हो चुकी है. यानी 26-28% की बढ़ोतरी. आगे भी क्रूड ऑयल के महंगा होने की उम्मीद है. यदि ऑयल कंपनियों ने कच्चे तेल की कीमतों में संभावित बढ़ोतरी का बोझ ग्राहकों पर डाला तो पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ेंगे. पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच सकते हैं.


WATCH LIVE TV