एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी और एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर महाकाल मंदिर क्षेत्र के 500 मीटर दायरे में आने वाले अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
Trending Photos
उज्जैनः सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उज्जैन में महाकाल मंदिर के आसपास के 500 मीटर के इलाके को खाली कराने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भारी पुलिस फोर्स के साथ रुद्रसागर के समीप तकिया मस्जिद के अतिक्रमण वाले हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया. एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी और एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर महाकाल मंदिर क्षेत्र के 500 मीटर दायरे में आने वाले अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
रेलवे में अपरेंटिस के 1000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई @jobs.rrchubli.in
पुलिस फोर्स की तैनाती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अंजाम तक पहुंची
गुरुवार सुबह से ही क्षेत्र के 500 मीटर दायरे में भारी पुलिस बल तैनात कर कार्रवाई की गई. रुद्रसागर की ओर आने वाले सभी रास्ते बैरिकेड लगाकर रोक दिए गए थे. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान आसपास के क्षेत्र में हलचल तो काफी रही, लेकिन तनाव की स्थिति सामने नहीं आई. पुलिस फोर्स की तैनाती को देखते हुए विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ.
RRB NTPC 2020 Latest Update: जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड और कहां कर पाएंगे डाउनलोड
तकिया मस्जिद के अतिक्रमण वाले हिस्से को जेसीबी मशीन से ढहाया गया
प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई को लेकर काफी गोपनीयता बरती गई थी. पुलिसकर्मियों को बुधवार रात 12 बजे सिर्फ यह आदेश दिया गया कि सुबह 4 बजे पुलिस लाइन में उपस्थिति दर्ज कराएं. आगे की कार्रवाई के बारे में उन्हें पुलिस लाइन में ही जानकारी मिलीण् इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आपात बैठक कर रणनीति बनाई थी.
पश्चिम बंगाल में ''लोकतंत्र पर चला पत्थर'' TMC के ताबूत में आखिरी कील साबित होगाः शिवराज चौहान
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में सुस्ती पर मुख्यमंत्री ने जताई थी नाराजगी
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिन पहले संभाग स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की समीक्षा की थी. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ने अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिकारियों की सुस्ती पर नाराजगी जाहिर की थी. इसका नतीजा था कि तकिया मस्जिद के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई.
WATCH LIVE TV