ग्वालियर: एक तरफ़ जहां देश की राजधानी से लेकर मध्य प्रदेश में भी बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ रही है और हर तरफ़ इसकी रोकथाम के लिए बातें हो रही हैं ऐसे में ग्वालियर में प्रोविडेंट फंड कमिश्नर ने प्रदूषण की रोक-थाम के लिए लोगों में एक अनोखी अलख जगाने का काम किया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएफ़ कमिश्नर रिज़वानुद्दीन ने इसके लिए गाड़ियों का मोह त्याग कर रोज़ साइकिल से ऑफ़िस जाने का फ़ैसला किया है।


रिज़वानुद्दीन रोज़ दफ़्तर साइकिल से ही जाते हैं।


इसके अलावा, रोज़मर्रा के दूसरे कामों के लिए भी वो साइकिल का इस्तेमाल करते हैं।


ग्वालियर के पीएफ़ कमिश्नर रिज़वानुद्दीन का मकसद यही है कि वो अपने आसपास फैले प्रदूषण को कुछ हद तक कम कर सकें।


ज़ी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से ख़ास बातचीत में रिज़वानुद्दीन ने कहा कि उनकी कोशिश है कि वो अपने स्तर पर प्रदूषण को कुछ कम कर सकें।


साथ ही वो दूसरे लोगों से भी प्रदूषण को कम करने की अपील की है।