वनवास के समय जिस पथ पर गए थे राम, अब वहां से निकलेगी बाइक रैली, देखें Photos

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के दो साल पूरे होने पर बाइक रैली आयोजित की गई. जो राज्य की उत्तर सीमा पर स्थित कोरिया के सीतामढ़ी-हरचौका और दक्षिण सीमा पर स्थित सुकमा जिले के रामाराम से निकाली गई.

1/5

राम-रथ

सुकमा के रामाराम से शुरू होकर जिले की सीमा तहाकवाड़ा तक करीब 60 का सफर तय करने वाली इस विराट बाइक रैली में 500 से ज्यादा बाइकर्स शामिल हैं.

2/5

बाइक रैली

भगवान राम वनवास जाते समय जिस पथ पर गए थे उनमें से 19 जिलों पर यह बाइक रैली भी जाएगी. मान्यता है कि 14 साल के वनवास के समय भगवान राम कोरिया के हरचौका के जंगलों में ठहरे थें. यह पर्यटन यात्रा एक छत्तीसगढ़ कैम्पेन के तहत निकाली जा रही है.

3/5

बाइक-रैली का शुभारंभ विशेष अतिथियों द्वारा किया गया

 राम वन गमन पथ पर्यटन रथ-यात्रा और विराट बाइक रैली आज 14 दिसम्बर को प्रदेश के उत्तर और दक्षिण दोनों छोरों से एक साथ शुरू हुई. 4 दिनों की इस यात्रा में बाइक रैली 1575 किलोमीटर का सफर तय करेगी. जो भगवान राम के वनवास जाने वाले पथ पर रैली करेगी.

4/5

राम-रथ बाइक रैली के साथ ही चलेगा

रिले रेस की तरह आयोजित इस रैली में रथ यात्रा के प्रतीक चिन्हों को संबंधित जिला बाइकिंग समूह दूसरे जिले के बाइकिंग समूह को सौंपेगा. इस दौरान प्रशासन वहां मौजूद रहेगा, जो प्रत्येक जिले की मिट्टी को रथ में रखेगा.

5/5

यात्रा का नाम राम वन गमन पथ पर्यटन रथ-यात्रा है

 अंतिम दिन 17 दिसंबर को चंदखुरी में भव्य कार्यक्रम के दौरान पर्यटन स्थलों से लाई गई उस मिट्टी से वृक्षारोपण किया जाएगा. इकट्टा किए गए प्रतीक चिन्हों को मुख्य अतिथियों को सौंपा जाएगा. अंत में बाइक रैली जहां पहुंचेगी वहां राम-पाठ का आयोजन भी होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link