pigeon nest : घर के इन स्थानों पर कबूतर का घोंसला होता है शुभ, इन बातों की ओर करता है इशारा
चाहे फिल्म हो या असल जिंदगी कबूतर का अलग ही महत्व है कुछ लोगों को कबूतर को दाना खिलाना बहुत पसंद होता है. कई बार घर में भी कबूतर घोसला बना लेते तो आइए जानते हैं कबूतर या कबूतर का घोसला कितना शुभ होता है या अशुभ.
कबूतर
चाहे फिल्म हो या असल जिंदगी कबूतर का अलग ही महत्व है कुछ लोगों को कबूतर को दाना खिलाना बहुत पसंद होता है. कई बार घर में भी कबूतर घोसला बना लेते तो आइए जानते हैं कबूतर या कबूतर का घोसला कितना शुभ होता है या अशुभ.
घर में कबूतर का आना और घोसला बनाना
घर में कबूतर का आना और घोसला बनाना सुख-शांति का संकेत माना जाता है. हालाकि कुछ लोग इसे अशुभ मानते हैं. कहते हैं कबूतर या उसका घोंसला कम समय में बड़ी सफलता दिला सकता है. वास्तु शास्त्र और कुछ लोगों की मानता है कि अगर घर में घोसला है तो उसे बिना छेड़ छाड़ के खुला छोड़ दें नहीं घर में आर्थिक अस्थिरता आती है.
दुर्भाग्य या सौभाग्य
शास्त्र में कहा गया है कि अगर कबूतर घर आ जाए तो आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है. असल में कबूतर मां लक्ष्मी के भक्त होते हैं. इसलिए घर में कबूतर होने से सुख-शांति में वृद्धि होती है. कबूतरों को दाना खिलाना बेहतर और शुभ माना जाता है.
कबूतर को दाना खिलाना
ज्योतिष के मुताबिक कबूतरों को दाना खिलाने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं. इसके अलावा यदि आपका बुध कमजोर है तो उसे भी मजबूत करने के लिए कबूतर को दाना खिलाना चाहिए. ऐसा करने से बुध के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है.
घोंसले का क्या करें
अब बात आती है आखिर घोंसले का क्या करें तो यदि आप कबूतर के घोंसले को अशुभ मानते हैं तो उसे फौरन घर से हटा दें. अगर आप कबूतर के घोंसले को शुभ मानते हैं तो उसे घर में रहने दे सकते हैं.