छत्तीसगढ़ में मतदान की अनोखी तस्वीरें, पांच पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट
Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ में भी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है, मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है.
रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के चिलमा गांव में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह- PVTG के मतदाताओं ने मतदान में उत्साह दिखाते हुए पारंपरिक लोक गीत गाकर मतदान किया.
बलरामपुर जिले में महिलाओं ने भी मतदान में उत्साह दिखाया, जनजाति समूह की महिलाएं सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंची और सभी ने अपने मत का प्रयोग किया.
छत्तीसगढ़ के जंगल वाले एरिया में बनाए गए मतदान केंद्रों में भी आज सुबह से ही मतदानकर्मी एक्टिव दिखे.
छत्तीसगढ़ के ओबरी गांव के सेमली मतदान केंद्र पर पांच पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया.
परिवार में सबसे बुजुर्ग मतदाता लीला सिंह के साथ पहली बार मतदान कर रहे अमन सिंह सहित पांच पिढ़ी के सदस्य रहे.
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे लगी रही, जिससे मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला.