Taj Mahotsav 2025: नए साल में ताजमहल में लगेगा महामेला, ताज महोत्सव में 13 दिन जुटेंगे देसी-विदेशी सैलानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2564185

Taj Mahotsav 2025: नए साल में ताजमहल में लगेगा महामेला, ताज महोत्सव में 13 दिन जुटेंगे देसी-विदेशी सैलानी

Taj Mahotsav 2025: ताज महोत्सव 2025 की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं! यह महोत्सव 18 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा और इसमें कई नए आकर्षण होंगे. ड्रोन शो और विंटेज कार रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यंजन प्रदर्शनी और भी बहुत कुछ.

(प्रतीकात्मक फोटो)

Taj Mahotsav 2025: आगरा में हर साल होने वाला ताज महोत्सव इस बार और भी भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा. मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में ताज महोत्सव 2025 के आयोजन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं और बदलावों पर चर्चा की गई. इस बार महोत्सव 13 दिवसीय होगा और 18 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा. 

महोत्सव की नई थीम और ताज खेमा पर कार्यक्रम
बैठक में महोत्सव की थीम को लेकर आम जनता से सुझाव मांगे गए हैं. इस बार शिल्पग्राम के साथ-साथ सदर, सूरसदन, ग्यारह सीढ़ी, दशहरा घाट और ताज खेमा पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ड्रोन शो और विंटेज कार रैली होंगे मुख्य आकर्षण  
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि पिछले आयोजनों के सभी लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार भी शामिल किए जाएं. साथ ही ड्रोन शो, पतंग महोत्सव, साहित्यिक उत्सव और विंटेज कार रैली जैसे नए कार्यक्रम जोड़ने पर सहमति बनी. प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शिल्पग्राम के अतिरिक्त शहर के अन्य बड़े स्थलों की तलाश करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को सौंपी गई. 

ऑनलाइन टिकट और शिल्पग्राम में प्रवेश दर
शिल्पग्राम में प्रवेश टिकट की दर 50 रुपये प्रति व्यक्ति तय की गई है. टिकटों की ऑनलाइन बिक्री के लिए स्मार्ट सिटी के 'मेरा आगरा' ऐप और 'बुक माय शो' पर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

स्टॉल आवंटन और बेहतरीन उत्पादों की प्रदर्शनी
स्टॉल आवंटन समिति की अध्यक्ष सीडीओ प्रतिभा सिंह को निर्देश दिए गए कि आगरा मंडल के बेहतरीन उत्पादों, ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) और यूपी हैंडीक्राफ्ट के बेहतरीन स्टॉल लगवाए जाएं. आवंटन "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर होगा.

प्रचार-प्रसार और तैयारियों के निर्देश
प्रचार-प्रसार समिति का अध्यक्ष एडीए उपाध्यक्ष को बनाया गया. प्रचार, साज-सज्जा, और कलाकारों के चयन की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए गए. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तिथि और सूची तैयार करने का काम जिलाधिकारी की देखरेख में होगा.

सुरक्षा और यातायात की पुख्ता व्यवस्था
सुरक्षा एवं यातायात समिति को पार्किंग और यातायात की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुणमौली, सीडीओ प्रतिभा सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीपिका वत्स और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें : Agra News: थाईलैंड-नेपाल मौजमस्ती करने गए थे आगरा के डीआईजी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें लीक, फिर हो गई छुट्टी

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news