उपचुनाव: 28 सीटों पर मतदान खत्म, जानें 2018 में किसे- किस सीट पर मिली थी जीत

28 सीटों पर जनता के बीच पहुंचे 355 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है. नतीजे 10 नवंबर को आयेंगे और यह तय होगा कि मध्यप्रदेश की सत्ता पर अगले तीन साल कौन काबिज होगा. लेकिन रिजल्ट से पहले हम आपको बताते हैं कि 2018 विधानसभा चुनाव में इस सीट से किस प्रत्याशी को जीत मिली थी.

1/27

सुवासरा में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग को मिली थी जीत

2/27

सुरखी से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर यादव को मिली थी जीत

3/27

सुमावली से कांग्रेस प्रत्याशी ऐदल सिंह कंसाना को मिली थी जीत

4/27

सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट को मिली थी जीत

5/27

सांची से कांग्रेस प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी को मिली थी जीत

6/27

पोहरी से कांग्रेस के सुरेश धाकड़ को मिली थी जीत

7/27

नेपानगर से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित्रा देवी कादेकर को मिली थी जीत

8/27

मुरैना से कांग्रेस के रघुराज सिंह को मिली थी जीत

9/27

मुंगावली से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव को मिली थी जीत

10/27

मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी ओपीएस भदौरिय को मिली थी जीत

11/27

मांधाता से कांग्रेस प्रत्याशी नारायण पटेल को मिली थी जीत

12/27

करेरा से कांग्रेस के जसवंत जाटव को मिली थी जीत

13/27

जौरा से कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को मिली थी जीत

14/27

15/27

ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना लाल गोयल को मिली थी जीत

16/27

गोहद सीट से कांग्रेस के रणवीर जाटव को मिली थी जीत

17/27

ग्वालियर सीट से कांग्रेस के प्रद्युमन सिंह तोमर को मिली थी जीत

18/27

दिमनी से कांग्रेस प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया को मिली थी जीत

19/27

डबरा से कांग्रेस प्रत्याशी इमरती देवी को मिली थी जीत

20/27

बमोरी से कांग्रेस के महेंद्र सिसोदिया को मिली थी जीत

21/27

ब्यावरा से कांग्रेस के गोवर्धन डांगी को मिली थी जीत

22/27

भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा सरौनिया को मिली थी जीत

23/27

बड़ा मलहरा से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर प्रद्युमन सिंह को मिली थी जीत

24/27

अशोक नगर से कांग्रेस प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी को मिली थी जीत

25/27

अनुपपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बिसाहुलाल सिंह को मिली थी जीत

26/27

अंबाह से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश जाटव को मिली थी जीत

27/27

आगर मालवा से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर ऊंटवाल को मिली थी जीत

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link