Google में इन चीजों को सर्च करने से दिखता है जादू, आप भी जरूर करें try

गूगल पर लोग हजार चीज सर्च करते हैं. गूगल में हर चीज मिल भी जाती है. कई बार हमें जो चीज नहीं पता होता वो भी गूगल में दिख जाती है. लेकिन कुछ चीजें सर्च करना भारी पड़ जाता है. लेकिन वहीं कुछ चीजें सर्च करने से मैजिक भी दिखता आइए जानते हैं कौन सी वो चीज हैं जिन्हें सर्च करने से आपको मैजिक दिखेगा.

Nov 21, 2023, 12:35 PM IST
1/6

Google magic

गूगल पर लोग हजार चीज सर्च करते हैं. गूगल में हर चीज मिल भी जाती है. कई बार हमें जो चीज नहीं पता होता वो भी गूगल में दिख जाती है. लेकिन कुछ चीजें सर्च करना भारी पड़ जाता है. लेकिन वहीं कुछ चीजें सर्च करने से मैजिक भी दिखता आइए जानते हैं कौन सी वो चीज हैं जिन्हें सर्च करने से आपको मैजिक दिखेगा.

2/6

World cup 2023

हमाल में ही World cup 2023 सम्पन्न हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया विजय रही. लेकिन आप जब गूगल सर्चबार में वर्ल्ड कप 2023 लिखेंगे तो आपको जादू दिखेगा. आप देखेंगे कि गूगल फूलझड़ी और सितारें ऊपर की तरफ छोड़ता है. सबसे नीचे एक फूलझड़ी बनी होती है जिसमें टच करने से दोबारा ये सितारे चमकने और उड़ने लगते हैं.

 

3/6

Drop Bear

अगर आप गूगल में Drop Bear लिखकर सर्च करेंगे तो आपको स्क्रीन पर ये एक भालू दिखेगा जो ऊपर आता है, इतना ही नहीं बैकग्राउंड में जंगल और भालू की आवाज भी आती है. भालू धीरे-धीरे स्क्रीन पर आता है और फिर धड़ाम से नीचे गिर जाता है.

4/6

The Last Of Us

गूगल के सर्चबार में The Last Of Us लिखकर सर्च में क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे पौधे और पत्ते और  फंगस आ जाते हैं और ये इतनी अधिक मात्रा में होते हैं कि आप कुछ देख ही नहीं सकेंगे. हालाकि आप चाहें तो इसे हटा भी सकते हैं. वैसे The Last Of Us 2013 के एक वीडियो गेम पर बेस्ड अमेरिकी पोस्ट-एपोकैलिप्टिक ड्रामा टेलीविजन सीरियल है.

5/6

DART Mission

गूगल पर डार्ट मिशन लिखकर सर्च करने से आपको एक मैजिक दिखेगा, जिसमें आपको स्पेस मिशन kinetic impactor चलता दिखेगा. इसकी लैडिंग होते ही आपकी स्क्रीन भी हिल जाएगी.

6/6

Chicxulub

और मैजिक देखने हैं तो एक बार गूगल के सर्चबार में Chicxulub टाइप कर सर्च करें हिल गई स्क्रीन.  एरिजोना का मोटियार क्रेटर चिकक्सुलब देखने को मिला होगा, ये आपकी पूरी स्क्रीन को हिला देता है और स्पीड में स्क्रीन से होकर गुजरता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link