नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश सहित 6 राज्यों के किसानों से बात की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. साथ ही पीएम मोदी ने सिंगल क्लिक के जरिए देशभर के 9 करोड़ किसानों के खाते में राशि भेजी. किसानों को यह राशि 'पीएम सम्मान निधि' के तहत 7वीं किस्त के रूप में दी गई है. अगर आपके खाते में भी राशि नहीं आई है तो परेशान न हो और इन नंबरों पर शिकायत करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों के खाते में भेजे गए 18 हजार करोड़, जानिए PM मोदी के संबोधन की खास बातें


लिस्ट में नहीं है नाम तो इन नंबरों पर करें शिकायत
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से लाभार्थियों की लिस्ट बीते दिनों जारी की गई थी. कुछ किसानों के नाम नई पुरानी लिस्ट में थें, लेकिन नई लिस्ट में नहीं हैं. इसलिए वे परेशान न हो और हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करें.


कृषि मंत्रालय में शिकायत के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in


मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं 2021 परीक्षा का बदला पैटर्न, यहां जानें न्यू Pattern


इन स्टेप्स को फॉलो कर लिस्ट में देखें नाम
1- किसान सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2- होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं. 
यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें.
4- इसके बाद Get Report पर क्लिक करें
5- लिस्ट में आपका नाम दिख जाएगा.
5- लिस्ट की एक प्रति डाउनलोड कर लें या फिर स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास रख लें.


ये भी पढ़ें- 


पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह


नए साल से सभी वाहनों के लिए FASTag जरूरी, जानें कहां/ कैसे लगवाएं स्टीकर और ऐसे करें रिन्यू ​


Watch Live TV-