पुलिस की गिरफ्त में लूट की योजना बना रहे 6 बदमाश, 12 वारदातों का हुआ खुलासा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 6 हथियारबंद बदमाशों को धर दबोचा है.
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 6 हथियारबंद बदमाशों को धर-दबोचा है. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने हथियार के साथ लूटा गया माल भी बरामद किया है. फिलहाल बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, ग्वालियर एसपी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथियारबंद बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद एसपी ने उन्हें पकड़ने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए. आदेश के बाद तीन थानों की टीम ने मिलकर हथियारबंद बदमाशों को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में मौसम ने बदला मिजाज, 10 जिलों में हो सकती है भारी बारिश
ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अब तक 1 दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया. पकड़े गए बदमाशों से दो पहिया वाहन, एलईडी टीवी, लैपटॉप, गैस सिलेंडर, नकदी आदि भी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष रिमांड के लिए पेश किया है.
WATCH LIVE TV