डिंडौरी: जिले की शहपुरा थाना पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर को रंगे हाथ सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी हेड मास्टर शहपुरा के नजदीक चरगांव मिडिल स्कूल में पढ़ाते हैं. जिसकी लंबे समय से सट्टा खिलाने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. आरोपी हेड मास्टर के पास से पुलिस ने 1550 रुपये नगद एवं सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं. शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया सहित पुलिस अमले ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपित प्रकाश कुमार अग्रवाल को सट्टा-पट्टी लिखते हुए गिरफ्तार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कान पकड़ मांगने लगे माफी
रंगे हाथों पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद हेड मास्टर साहब पुलिस के सामने अब बच्चों की तरह कान पकड़कर माफ़ी मांगने लगे. साथ ही वह कभी दोबारा सट्टा नहीं खिलाने की बात करते रहे. 


ऑनलाइन गेम में हार जाता था, इसलिए 9 साल की बच्ची को पत्थर से कुचल कर मारा था


70 हजार वेतन फिर भी सट्टा
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रकाश अग्रवाल को हर महीने सरकार से करीब 70 हजार रुपये वेतन मिलता है, बावजूद इसके साहब सट्टा के गोरखधंधे में लिप्त हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 1550 रुपये नकद और सट्टे की कई पर्चियां मिली हैं.


WATCH LIVE TV