होशंगाबाद: जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर शिवपुर के पास ट्रेन से शनिवार सुबह को रेलवे ट्रेक पर गिरे 35 वर्षीय गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस आरक्षक पूनम बिल्लोरे लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर तक कंधे पर उठाकर ले गए. इसके चलते उसे अस्पताल तक वक्त रहते पहुंचाया जा सका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील पटेल ने बताया कि सिवनी मालवा के पगढ़ाल रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह 9.30 बजे मुम्बई जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक के गिरने की सूचना मिली थी. सूचना पर डायल 100 वाहन का चालक राहुल साकल्ले और आरक्षक पूनम बिल्लोरे घटनास्थल पर पहुंचे. घायल व्यक्ति के पहचान उत्तर प्रदेश के भदोई जिले के निवासी अजीत (35) के तौर पर हुई है.


बिल्लोरे ने बताया, "घटनास्थल रेलवे गेट से लगभग 2 किमी था. एबंलेंस वहां नहीं पहुंच सकती थी. हम पैदल वहां पहुंचे और यात्री को घायल अवस्था में पाया. उसकी जिंदगी बचाने के लिए मैं उसे कंधे पर लेकर रेलवे क्रॉसिंग की ओर दौड़ा. उसे अस्पताल पहुंचाया."  


शिवपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील पटेल ने बताया कि युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पटेल ने कहा कि सूचना पर आरक्षक बिल्लोरे द्वारा समय पर मदद करने के कारण अजीत को समय पर इलाज मिल सका. पटेल ने बताया कि पुलिस आरक्षक बिल्लोरे और पुलिस वाहन चालक साकल्ले की कार्य की सराहना की जा रही है.