रायपुर: बच्ची को सिगरेट से दागने वाले बालोदा जिले के पुलिस आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ यह कार्रवाई बच्ची की मां की शिकायत पर की गई है. बच्ची की मां की शिकायत को आधार मानकर उसके खिलाफ आगे की जांच की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से आज दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. जहां एक पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में एक डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दाग दिया. बच्ची के चेहरे से लेकर पूरे शरीर पर 50 से ज्यादा सिगरेट से जलने के निशान हैं. 


‘STAR’ का दर्जा छिनने के बाद भी नहीं थमा कमलनाथ का प्रचार, BJP फिर पहुंची EC 


आरोपी अविनाश राय बालोद के सिवनी में दुर्ग रक्षित केंद्र में पदस्थ है. पीड़ित बच्ची के पिता नागपुर में है और घटना के वक्त बच्ची की मां ही घर पर मौजूद थी. आरोपी बच्ची से खुद को 'पापा' बुलवाना चाहता था. मौका पाते ही अविनाश अपने मकान मालिक की बच्ची को कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर दिया. उसने बच्ची से खुद को पापा कहने के लिए कहा, लेकिन बच्ची ने उसे पापा नहीं बुलाया, जिससे वह नाराज हो गया और उसने  मासूम को सिगरेट से दागना शुरू कर दिया. 


बच्ची रोती रही लेकिन आरोपी नहीं रुका. जब मां को अपनी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई पड़ी तो वह उसे बचाने गई. जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की. 


सिंधिया की चुनावी हुंकार- ‘कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं, मेरे मालिक को उंगली दिखाने पर काटूंगा’   


बच्ची की मां उसे लेकर बालोद थाने पहुंची. जहां उसने बच्ची के शरीर पर सिगरट के दाग दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बालोद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 324 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में दुर्ग के लिए रवाना हो गई. साथ ही डीजीपी ने उसे बर्खास्त करने के आदेश दे दिए. 


छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने आधिकारिक पेज से पूरे मामले में कारवाई की जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करके बर्खास्त कर दिया गया है. 


Watch Live TV-