रतलाम: ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को मिले कई अहम सुराग, CCTV में भागते दिखे दो लोग, किराएदार का स्कूटर भी ले गए साथ
हत्यारोपी घटना के बाद मृतक परिवार के मकान के बाहर खड़े स्कूटर को लेकर भागे थे. पता चला है कि एक स्कूटर आरोपियों का था जबकि दूसरा स्कूटर मृतक परिवार के किरायेदार का था. जिसकी चाबियां मृतका के पास ही थी.
चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: रतलाम के राजीव नगर में 1 दिन पहले हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस के हाथ आरोपियों को लेकर अहम सुराग लगे हैं. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हत्या में 2 आरोपी शामिल थे. जो CCTV में कैद हो गए.
पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी घटना के बाद मृतक परिवार के मकान के बाहर खड़े स्कूटर को लेकर भागे थे. पता चला है कि एक स्कूटर आरोपियों का था जबकि दूसरा स्कूटर मृतक परिवार के किरायेदार का था. जिसकी चाबियां मृतका के पास ही थी.
ये भी पढ़ें-अगर नहीं होते मैक्स, टाइगर, सुलतान और सीजर तो और भी भयानक होता मुंबई अटैक
पुलिस ने बताया कि आरोपी अलग-अलग स्कूटर पर भागते हुए सीसीटीवी में दिखे हैं. आरोपी ने मृतका के घर से उठाया स्कूटर ढाई किलोमीटर दूर जाकर छोड़ दिया और फिर 1 ही स्कूटर पर फारार हो गए.
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि इस ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस के हाथ कईं सुराग लगे हैं, जिनका जल्द खुलासा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस केस को जल्द सुलझाने के लिए 100 पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई है.
क्या है मामला?
बता दें कि रतलाम शहर के राजीव नगर में 26 नवंबर की सुबह-सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिले थे. जो सैलून पर काम करने वाले गोविंदराम, उसकी पत्नी और बेटी के थे. तीनों के सिर में गोली लगी थी.
हत्या का कारण पता लगाने के लिए पुलिस की टीम जुटी है. गोविंदराम के परिजन भी इस घटना से हैरान है. उनका मानना है कि गोविंद की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. मृतक के भाई बद्रीलाल ने बताया कि उन्हें परिजनों ने या पुलिस ने नहीं बल्कि दूसरे परिचितों ने फोन कर घटना की जानकारी दी है.
किराएदार ने देखें थे सबसे पहले शव
सुबह मृतक के किरायेदार ने घर के दरवाजे खुले देखे. जब वह अंदर गया तो तीनों के शव जमीन पर पड़े हुए थे. जिसके बाद उसने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी.
मृतक व्यक्ति हेयर सैलून पर काम करता था, जबकि उसकी बेटी प्राइवेट जॉब करती थी. स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि गोविंदराम के घर पर बहुत लोगों का आना जाना लगा रहता था. महिला व बेटी से मिलने काफी लोग आते रहते थे.
ये भी पढ़ें-
चीन की जानलेवा मशीन! मरीज को ऑक्सीजन देते वक्त हो रहा धमाका, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी
ये भी पढ़ें-सर्दियों के मौसम में ये सात सब्जियां आपके शरीर को देंगी भरपूर प्रोटीन, वजन कम करने में भी हैं मददगार
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल आज से, सबसे पहले वॉलेंटियर को लगेगा टीका
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2020: विभिन्न पदों पर होगी भर्ती, खबर में देखें पूरी डिटेल्स
देखें रोचक वीडियो:-
Video: आपको विचलित कर सकता है!! हॉस्पिटल के स्ट्रेचर पर रखे बच्ची के शव को कुत्ता नोच रहा है...
Video: चमचमाते कपड़े पहन आया, ज्वैलरी-कैश से भरा बैग ले उड़ा
Watch LIVE TV-