मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल आज से, सबसे पहले वॉलेंटियर को लगेगा टीका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh794129

मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल आज से, सबसे पहले वॉलेंटियर को लगेगा टीका

जानकारी के मुताबिक ट्रायल के तहत 2 से 3 हज़ार वॉलेंटियर्स को टीका लगाने का है टारगेट रखा गया है. टीके का पहला डोज जहां से लगेगा. वहीं, दूसरा डोज 28 से 30 दिन बाद लगाया जाएगा. ट्रायल कामयाब होने के बाद यह टीका आम आदमी को भी लगाया जाएगा. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और भारत बायोटेक इंटरनेशनल की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल आज से राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा. सबसे पहले यह टीका निजी अस्पताल के वॉलेंटियर्स को लगेगा. इसके लिए आईसीएमआर ने वैक्सीन के 1 हजार डोज भी भेज दिया है, जो अगले 10 दिनों में वॉलेंटियर्स को लगाया जाएगा.

शक की आग में घर बर्बादः पत्नी को चाकू मारा खुद को भी घायल किया, बेटी बचकर भागी

जानकारी के मुताबिक ट्रायल के तहत 2 से 3 हज़ार वॉलेंटियर्स को टीका लगाने का है टारगेट रखा गया है. टीके का पहला डोज जहां से लगेगा. वहीं, दूसरा डोज 28 से 30 दिन बाद लगाया जाएगा. ट्रायल कामयाब होने के बाद यह टीका आम आदमी को भी लगाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश में हजारों सेंटर भी खोले जाएंगे. हालांकि स्वास्थ्य विभाग में इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 

राजपथ पर 'रामलीला': दीपावली के बाद अयोध्या की गौरवशाली झांकी की तैयारी शुरू

सबसे पहले बुजुर्ग और बच्चों को लगेगा
जानकारी के मुताबिक ट्रायल सफल होने पर सबसे पहले फ्रंटलाइन कोरोना वॉयरियर उसके बाद बच्चों और बुजुर्गों को टीका लगाया जाएगा. टीके की जानकारी लोगों को पता चलती रहे, इसके लिए उन्हें मोबाइल पर भेजकर टीकाकरण की तारीख और समय को बताया जाएगा. 

ये भी पढ़े- 

26/11: ताज​` में शान से लगा है छत्तीसगढ़ का कल्पवृक्ष, आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में भी नहीं आई खरोंच​

मुख्यमंत्री शिवराज की दो टूक: मंत्रियों को हर माह पेश करना होगा रिपोर्ट कार्ड, रेटिंग होगी

Alert: इंटरनेट से मिला फेक कस्टमर केयर नंबर, फोन किया तो कट गए 1 लाख रुपए!​

परंपराः यहां गोबर में फेंके जाते हैं बच्चे ताकि हेल्दी रहें, डॉक्टर दे रहे हैं चेतावनी​

Watch Live TV-

Trending news