भोपाल: मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर मंडरा रहे संकट के बादल के बीच कमलनाथ के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. मंत्री गोविंद सिंह की मानें तो भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक इस समय कांग्रेस के संपर्क में हैं. आपको बता दें कि भाजपा विधायक संजय पाठक गुरुवार देत रात कमलनाथ से मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे और जब मीडिया ने उनसे सवाल करना चाहा तो वह कैमरे से मुंह छिपाते हुए निकल गए. इस बीच गोविंद सिंह ने कहा है कि नारायण त्रिपाठी और शरद कौल के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कुछ और विधायक कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं. हालांकि, संजय पाठक के बारे में उन्होंने कुछ बोलने से मना कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश की सियासत में बहुत तेजी से बदल रहे हैं हालात
जी ​मीडिया के संवाददाता वि​वेक पटैया से बातचीत में मंत्री गोविंद सिंह ने कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बारे में कहा कि वह जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. ऐसे लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं है. गोविंद सिंह ने कहा कि जिन नेताओं का भी कांग्रेस पार्टी में विश्वास नहीं है उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. इस बीच जब लग रहा था कि कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश में डैमेज कंट्रोल कर लिया है, तभी गुरुवार को हालात फिर बदल गए.


कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका, लापता कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने सौंपा इस्तीफा


डंग के बाद कुछ और कांग्रेसी विधायक दे सकते हैं इस्तीफा
कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी भेजा है. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार तक कुछ और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. इनमें विधायक ऐंदल सिंह कंसाना, रघुराज कंसाना, रणवीर जाटव, कमलेश जाटव, बिसाहूलाल सिंह, गोपाल सिंह और विक्रम सिंह नातीराजा के नाम सियासी गलियारों में खासे चर्चा में हैं. आपको बता दें कि हरदीप सिंह डंग इस समय बेंगलुरू के होटल पाम मेडोज में दो अन्य कांग्रेसी विधायक बिसाहूलाल सिंह और रघुराज कंसाना और निर्दलीय सुरेंद्र सिंह शेरा के साथ हैं. ये सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में बताए जा रहे हैं. 


भारतीय जनता पार्टी के लगभग 4 MLA कांग्रेस के संपर्क में
वहीं कांग्रेस पार्टी भी पलटवार में लग गई है. कांग्रेस के लिए स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाला है. चर्चा है कि नारायण त्रिपाठी और शरद कौल के साथ दो अन्य भाजपा विधायक भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. नारायण त्रिपाठी और शरद कौल गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके बंगले पर मिलने गए थे. शिवराज सरकार में मंत्री रहे भाजपा विधायक संजय पाठक भी सीएम कमलनाथ से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे थे. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही संजय पाठक की आयरन ओर की 2 खदानें मध्य प्रदेश प्रशासन ने सील कर दी थीं.


WATCH LIVE TV