कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका, लापता कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने सौंपा इस्तीफा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh650354

कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका, लापता कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने सौंपा इस्तीफा

मंदसौर से सुवासरा से विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

 

फाइल फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश में जारी सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस के एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. मंदसौर से सुवासरा से विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है. बता दें कि हरदीप सिंह डंग उन चार विधायकों में शामिल हैं, जिनको बेंगलुरु में रखे जाने की बात सामने आ रही है.

मेरी लगातार उपेक्षा की जा रही है-डंग
हरदीप सिंह डंग ने अपने इस्तीफे में दर्द बयां करते हुए लिखा कि मेरी लगातार उपेक्षा की जा रही है. कोई भी मंत्री काम करने को तैयार नहीं है. मुझे जनता के काम कराने के लिए भोपाल के चक्कर काटने पड़ते हैं. मेरी गलती ये है कि मैं किसी गुट का नहीं हूं, मैं कांग्रेस का रहा हूं. इसलिए इतनी परेशानियों का सामना और संघर्ष करना पड़ रहा है.

''दलाल और भ्रष्टाचारी सरकार में बैठे हैं''
कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार में दलाल और भ्रष्टाचारी बैठे हुए हैं. क्षेत्र के विकास के लिए आवेदन करने पर बजट में कमी है बताया जाता है. जबकि मंत्रियों और उनके जानने वालों के क्षेत्र में विकास के कार्य बिना किसी बाधा के पूरे हो जाते हैं.

जानिए कौन हैं हरदीप सिंह डंग

हरदीप सिंह डंग मंदसौर की सुवासरा सीट से विधायक हैं. वो मंदसौर संसदीय क्षेत्र के एक मात्र कांग्रेसी विधायक हैं. उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह का करीबी कहा जाता है. बताया जाता है कि वो मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे थे. हरदीप सिंह डंग कमलनाथ सरकार के शपथग्रहण में भी शामिल नहीं हुए थे. वो लगातार पार्टी लाइन से हटकर बयान देने की वजह से सुर्खियों में रहते थे. उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने और CAA का भी समर्थन किया था.

कमलनाथ सरकार के मंत्रियों ने बताया बीजेपी की साजिश
हरदीप सिंह डंग के इस्तीफा को कमलनाथ सरकार के मंत्रियों ने बीजेपी की साजिश बताया है. मंत्री गोविंद ने कहा कि बीजेपी ने डंग को बंधक बना रखा है, हो सकता है उन्होंने दबाव में आकर इस्तीफा दिया हो. वहीं सज्जन सिंह ने कहा कि कोई विधायक कहीं नहीं गया है. सभी लौट कर वापस आएंगे. उधर मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि यह सब बीजेपी की साजिश है. हरदीप सिंह डंग ने अपनी बात रखी है, इस्तीफा नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें: विधायकों को वापस लाने वाले घटनाक्रम को कमलनाथ के मंत्री ने बताया 'सर्जिकल स्ट्राइक' जैसा

लाइव टीवी देखें:

Trending news