MP उपचुनाव में समीकरणों का जोड़, कांग्रेस और बीजेपी में माधवराव सिंधिया को अपना बनाने की होड़
बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर महापुरुषों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है, वहीं कांग्रेस भी सत्तारूढ़ दल पर जमकर बरसी है.
भोपाल: बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर महापुरुषों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है, वहीं कांग्रेस भी सत्तारूढ़ दल पर जमकर बरसी है. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सिंधिया को बीजेपी में जाने की गलती का अब ऐहसास हो जाना चाहिए.
दरअसल बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश बीजेपी दफ्तर में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी महापुरुषों के नाम पर राजनीति करती है.
वहीं बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सिंधिया समर्थकों ने प्रदेश बीजेपी दफ्तर में पुण्यतिथि मनाने की इजाजत मांगी थी जो नहीं दी गई. बीजेपी को अवसर पर ही अंबेडकर, सरदार पटेल याद आते हैं. वो माधव राव सिंधिया को मन से अपना नहीं मानती है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब समझ जाना चाहिए कि उन्होंने बीजेपी में जाकर कितनी बड़ी गलती कर दी.
ये भी पढ़ें: भाजपा नेताओं ने माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को पहनाई माला, कांग्रेस बोली विरोधी कर रहे दिखावा
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस में माधवराव सिंधिया को अपना बनाने की होड़ लगी है. यही वजह है कि माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि के मौके पर सभी बीजेपी नेताओं ने माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भाजपा नेता कृष्ण मुरारी मोघे का कहना है कि माधवराव सिंधिया एक सच्चे सेवक थे. भारत में रेलवे का विकास माधवराव सिंधिया की ही देन है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भाजपा द्वारा किए गए माल्यार्पण को दोहरा चरित्र बताया है. कांग्रेस नेता राकेश यादव का कहा, ''माधवराव सिंधिया की नीतियों का विरोध करने वाले आज लाइन लगाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे हैं.''
WATCH LIVE TV: