भोपाल: दो साल भारतीय जनता पार्टी में रहने के बाद प्रेम चंद गुड्डू (Premchand Guddu) ने फिर से कांग्रेस जॉइन कर ली. कांग्रेस में आते ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साधा. प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि बीजेपी में रहने के दौरान उनकी रातों की नींद उड़ गई थी, लेकिन अब वह राहत महसूस कर रहे हैं. प्रेमचंद गुड्डू के साथ उनके बेटे अजीत बौरासी (Ajit Borasi) ने भी कांग्रेस का दामन थामा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेमचंद गुड्डू (Premchand Guddu) ने कहा कि जिन बातों को लेकर मैं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुआ था. वही सामांतवादी लोग अब बीजेपी में शामिल हो गए है. बीजेपी में मेरी अनदेखी हुई. सांसद रहते हुए मेरे संसदीय क्षेत्र में कोई विकास कार्य बीजेपी सरकार ने नहीं कराया. बीजेपी छोड़ने कांग्रेस में आकर अच्छा लग रहा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कारण मैंने कांग्रेस छोड़ी थी. केंद्रीय मंत्री रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कभी मेरी लोकसभा में ध्यान नहीं दिया था. जो लोग गुलाम थे उनकी सुनवाई होती थी. उन्हीं से परेशान होकर मैंने कांग्रेस छोड़ी थी और अब बीजेपी छोड़ी है. 


केंद्रीय मंत्री से मुलाकात पर बोली इमरती देवी, कांग्रेस को मिर्ची लगी तो कलेक्टर से कर दें शिकायत


कांग्रेस जॉइन करने के बाद प्रेमचंद गुड्डू पूर्व सीएम कमलनाथ (kamal nath) से मिलने पहुंचे. इससे पहले कांग्रेस कार्यालय में उन्हें सज्जन सिंह वर्मा और पीसी शर्मा ने पार्टी में शामिल कराया. प्रेमचंद गुड्डू के साथ देपालपुर के विधायक विशाल पटेल सहित इंदौर कांग्रेस (Indore congress) पार्टी के कई कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे थे.