इंदौर: मालवा-निमाड़ के जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूं-चना की खरीदी अब 27 मार्च से शुरू होगी. खरीदी पहले 22 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन शासन ने किन्हीं कारणों से इसे निरस्त कर​ दिया था. प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति फैज अहमद किदवई ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी करते हुए एमएसपी पर खरीदी की नई तारीख 27 मार्च बताई है. उन्होंने मालवा-निमाड़ जिलों के कलेक्टर्स को पत्र लिखकर समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र अंतर्गत 10-10 किसानों को मैसेज जारी करने के निर्देश दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP में 7 हजार अतिथि शिक्षकों के पदों पर होंगी भर्तियां, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया


किदवई ने 7 विभागों के प्रबंध संचालकों समेत इंदौर-उज्जैन संभागयुक्त व 15 जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं.  प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति ने अपने पत्र में लिखा कि उज्जैन-इंदौर संभाग में गेहूं-चना की एमएसपी पर खरीदी 22 मार्च से 5 मई तक निर्धारित की गई थी. इस बीच मौसम के पूर्वानुमान व अन्य कई कारणों के चलते निर्धारित समयावधि में खरीदी को प्रारंभ नहीं किया गया. मंगलवार को शासन स्तर पर इस संबंध में निर्णय लिया गया और 27 मार्च से खरीदी सुनिश्चित की गई है.


BANK HOLIDAY 2021: जल्द निपटा लें बैंक के जरूरी काम, अप्रैल में इतने दिन रहेंगे बंद, देखें List


मालवा-निमाड़ के जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूं-चना की खरीदी 27 मार्च से
आपको बता दें कि समर्थन मूल्य पर खरीदी को स्थगित करने का निर्णय शासन दो बार ले चुका है. पहले 15 मार्च से खरीदी होना थी, लेकिन खराब मौसम व बारिश के चलते तारीख बढ़ाकर 22 मार्च कर दी गई. इसके बाद 22 मार्च से भी खरीदी स्थगित कर दी गई. मंदसौर-नीमच डीएमओ जेनिफर खान, खंडवा-बुरहानपुर डीएमओ रोहित श्रीवास्तव, खंडवा के खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अरूण तिवारी के अनुसार इंदौर-उज्जैन संभाग में फसल कटाई जल्दी होने से 27 मार्च से समर्थन मूल्य पर चना व गेहूं की खरीदी शुरू होगी.


MP के कई जिलों में देर रात हुई बारिश: इन संभागों में आज भी बारिश के आसार, किसानों की चिंता बढ़ी


भोपाल, होशंगाबाद, सागर, जबलपुर व ग्वालियर संभाग में 1 अप्रैल से खरीदी
भोपाल, होशंगाबाद, सागर, जबलपुर व ग्वालियर संभाग में 1 अप्रैल से खरीदी शुरू होगी. एमएसपी पर फसल बेचने के लिए खंडवा में 40,200 गेहूं व 11300 चना, खरगोन में 48810 गेहूं व 23884 चना, बुरहानपुर में 1455 गेहूं व 2842 चना, बड़वानी में 10999 गेहूं व 2427 चना, नीमच में 14747 गेहूं व 17736 चना, मंदसौर में 36321 गेहूं व 30405 चना, रतलाम में 48651 गेहूं व 35000 चना किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 


WATCH LIVE TV