GOOD NEWS: जल्द ही होगी 7 हजार अतिथि शिक्षकों की भर्ती, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh871743

GOOD NEWS: जल्द ही होगी 7 हजार अतिथि शिक्षकों की भर्ती, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. हालांकि विभाग की तरफ से अभी यह नहीं बताया गया है कि इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा.

फाइल फोटो.

भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से 7 हजार अतिथि शिक्षकों के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस संबंध में लोक शिक्षण संचालननालय आयुक्त जयश्री कियावत ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला अधिकारियों को जल्द से कार्रवाई के आदेश दिए हैं. माना जा रहा है कि विभाग की तरफ से खाली पदों पर भर्तियों के लिए मैपिंग की जाएंगी. उसके बाद नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. 

शिवराज ने बुलाई कैबिनेट बैठक, अवैध कॉलोनियों को वैध करने सहित इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. हालांकि विभाग की तरफ से अभी यह नहीं बताया गया है कि इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मैपिंग के बाद नोटिफिकेशन अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा. 

प्रदेश में खाली है शिक्षकों के हजारों पद 
प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश के विभिन्न हाई/सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षकों के हजारों पद खाली है. जिन पर पिछले कई वर्षों से नियुक्तियां नहीं की गई हैं. इससे छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. 

दमोह उपचुनावः कांग्रेस प्रत्याशी के इस बयान से गरमायी सियासत, BJP ने भी किया पलटवार 

नोटिफिकेशन में जारी होगा भर्तियों का डिटेल्स
लोक शिक्षण संचालननालय की तरफ से विभिन्न स्कूलों में किन-किन विषयों के लिए शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी. इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए अभ्यर्थियों को इसके लिए नोटिफिकेशन का इंतजार करना पड़ेगा. 

'इसे कहते हैं कॉन्फिडेंस': चार कुत्तों पर भारी पड़ी बड़ी छिपकली, देखें खतरनाक लड़ाई का VIDEO

WATCH LIVE TV

Trending news