रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है, जिसे देखते हुए प्रदेश की बघेल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब प्रदेश में पहले की तरह पंचायत स्तर पर क्वॉरंटीन सेटर बनाए जाएंगे. इन क्वॉरंटीन सेंटर में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को 7 दिन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद ही उन्हें घर भेजा जाएगा. इस संबंध में सरकार ने संबंधित कलेक्टरों को भी आदेश जारी कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP के इन जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट


महिलाओं और पुरुषों के लिए होंगे अलग-अलग क्वॉरंटीन सेंटर
क्वॉरंटीन सेंटर में महिला और पुरुषों को दिक्कत न हो इसलिए महिलाओं के लिए अलग और पुरुषों के लिए अलग क्वॉरंटीन सेंटर बनाए जाएंगे. साथ ही यहां की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी स्व-सहायता समूह, युवा समिति, निगरानी समिति को दिया जाएगा. 


मास्क और सैनिटाइजर भी कराए जाएंगे उपलब्ध
क्वॉरंटीन सेंटर में रुकने वाले व्यक्तियों के लिए सैनेटाइजर, फिनाइल, डस्टबिन, झाडू, बाल्टी, गद्दा, दरी, नहाने और कपड़ा धोने का साबुन आदि आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराई जाएगी. मास्क, सैनेटाइजर, साबुन, दोना, पत्तल जैसी वस्तुओं को जिले के स्थानीय स्व-सहायता समूह से क्रय किया जाएगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी आदेश दे दिया गया है. 


भोपाल: इतने दिनों तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में आज होगा फैसला


राशन की भी होगी व्यवस्था
क्वॉरंटीन सेंटर पर लोगों को खाने-पीने में दिक्कत न हो इसलिए वहां पर राशन-पानी की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही क्वॉरंटीन सेंटरों की साफ-सफाई की व्यवस्था सफाई कर्मचारियों को सौंपी जाएगी. 


WATCH LIVE TV