छत्तीसगढ़ की चुनावी सभा में राहुल ने मोदी पर सिर्फ उद्योगपतियों के कर्ज माफी का लगाया आरोप
राज्य विधानसभा चुनाव के लिए यहां एक रैली को संबोधित करते हुये राहुल गांधी ने कहा कि वह चाहते हैं कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पांच सालों में कृषि का केन्द्र बन जाएं और देश को खाना, फल और सब्जियां मुहैया कराए.
चारमा (छत्तीसगढ़): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान चुनिंदा 15 उद्योगपतियों का 3.5 लाख करोड़ रूपये का कर्ज माफ किया.
राज्य विधानसभा चुनाव के लिए यहां एक रैली को संबोधित करते हुये राहुल गांधी ने कहा कि वह चाहते हैं कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पांच सालों में कृषि का केन्द्र बन जाएं और देश को खाना, फल और सब्जियां मुहैया कराए.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पिछले चार-पांच सालों में मोदीजी ने 15 सबसे धनी लोगों को 3.5 लाख करोड़ रूपया दिया. जबकि देश में मनरेगा योजना चलाने के लिए सालाना 35,000 करोड़ रूपये की जरूरत होती है, उन्होंने उस राशि का दस गुना धन 15 चुनिंदा उद्योगपतियों का माफ कर दिया है.’’
राहुल ने कहा, ‘‘मोदी ने राजकोष की चाभी 15 चुनिंदा लोगों को दे दी है लेकिन कांग्रेस यह चाभी किसानों, युवाओं, गरीबों, महिलाओं को आदिवासियों को देना चाहती है.’’ 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को मतदान होगा.
मध्यप्रदेश में विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणामों की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी.
(इनपुट भाषा से)