Pakistan India News: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को कहा 'बिछड़ा हुआ भाई', भारत से कर दी बड़ी गुजारिश
Advertisement
trendingNow12585601

Pakistan India News: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को कहा 'बिछड़ा हुआ भाई', भारत से कर दी बड़ी गुजारिश

Pakistan Deputy PM News: पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा है कि संबंध एकतरफा तरीके से बेहतर नहीं हो सकते. अपनी बात को ट्विस्ट करते हुए उन्होंने भारत से संबंध सुधारने का आग्रह किया है. बांग्लादेश को उन्होंने बिछड़ा हुआ भाई कहा.

Pakistan India News: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को कहा 'बिछड़ा हुआ भाई', भारत से कर दी बड़ी गुजारिश

'बांग्लादेश हमारा भाई है, बिछड़ा हुआ भाई है. हमें उनकी पूरी मदद करनी चाहिए...' पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार का यह बयान अपने आप में बहुत कुछ कह रहा है. पाकिस्तान अब बांग्लादेश से रिश्ते सुधारने की जुगत में जुट गया है. वहां हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. शेख हसीना को भागकर भारत आना पड़ा है. कट्टरपंथियों के मजबूत होते ही पाकिस्तान की सरकार 1971 के बाद पहली बार इस तरह नजदीकी बढ़ाने की पहल की है. डार अब बांग्लादेश भी जा रहे हैं. इसके साथ-साथ पाकिस्तान ने भारत से भी एक गुजारिश की है. 

हां, गरीबी और महंगाई से बेहाल पाकिस्तान अब भारत से संबंध सुधारने के लिए बेकरार दिख रहा है. पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने भारत से द्विपक्षीय रिश्ते सुधारने की गुजारिश की है. डार पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी हैं. इशाक डार ने व्यापारिक संबंधों पर बोलते हुए भारत और पाकिस्तान के संबंधों को बेहतर बनाने की बात कही. यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले पाक पीएम ने बांग्लादेश के सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात कर रिश्ते सुधारने पर जोर दिया था.

रिश्ते सुधारने के लिए उन्होंने दोतरफा प्रयास की बात की. डार ने द्विपक्षीय रिश्तों को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए एक वातावरण बनाने की जरूरत पर बल दिया. इशाक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देश में आर्थिक स्थिरता लाने और पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों को बढ़ाने के सरकारी प्रयासों पर बोल रहे थे.

दरअसल, 2022 में विनाशकारी बाढ़ के बाद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गंभीर स्थिति में है. आसमान छू रही महंगाई के साथ-साथ राजनीतिक अस्थिरता ने पाकिस्तानी आवाम की खाने-पीने और ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने में कई संकट पैदा किए हैं.

पाकिस्तान को अरबों डॉलर के ऋण के लिए बार-बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) या सऊदी अरब और चीन जैसे मित्र देशों से संपर्क करना पड़ा है. भारत के साथ व्यापार में ठहराव आया तो दूर देशों से वस्तुओं के आयात ने पाकिस्तान के पहले से कम विदेशी मुद्रा भंडार खाली कर दिए.

इससे पहले, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने 19 दिसंबर को D-8 शिखर सम्मेलन से इतर काहिरा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दोस्ती बढ़ाने को लेकर हाल के महीनों में काफी प्रयास हो रहे हैं.

यूनुस ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि वे व्यापार, वाणिज्य, खेल और सांस्कृतिक प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान के माध्यम से दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए. इस अवसर पर इशाक डार भी मौजूद थे.

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री डार को फरवरी में बांग्लादेश आने के लिए आमंत्रित किया है. यूनुस ने पाकिस्तान से 1971 के मुद्दों को हल करने का भी आग्रह किया जिससे ढाका को इस्लामाबाद के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके.

यूनुस ने पाकिस्तान के पीएम से कहा है कि चीजों को आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा के लिए हल करना अच्छा होगा.

Trending news