रायपुर: ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को सैनिटाइज करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए रायपुर के ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखी लाठी तैयार किया है. जिससे पुलिस जवान ड्यूटी के दौरान खुद को सैनिटाइज कर सकेंगे और उन्हें बार-बार सैनिटाइजर निकलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. डीएसपी सतीश ठाकुर के इस लाठी की चर्चा शहर में खूब हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, काम के दौरान बार-बार सैनिटाइजर निकाल कर उसका उपयोग करना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था. ऐसे में सतीश ठाकुर को केन सैनिटाइज़र का आइडिया आया और उन्होंने केन में सैनिटाइजर भरकर एक साइड स्प्रेयर के तौर पर ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल किया गया. साथ ही इसमें एक लंबी पाइप भी लगाई गई है और स्प्रेयर को फिट कर इसे केन में लगा दिया गया है. जिससे खुद को सैनिटाइज किया जा सकता है.


छत्तीसगढ़: राजनांदगांव बना देश का 'कोरोना विजेता' जिला, टॉप 25 में दुर्ग और बिलासपुर भी शामिल


ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को आम जनता की सुरक्षा के साथ ही खुद की सुरक्षा का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी है. केन सैनिटाइजर के इस्तेमाल से चेकिंग के दौरान पुलिस आसानी से खुद को भी सैनिटाइज कर रही है और दूसरों को भी कर रही है. उन्होंने बताया इसे बनाने में ना के बराबर खर्च आया है.