देवेश तिवारी/रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया.उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेशवासियों को बधाई के साथ-साथ ऐतिहासिक सौगातें दी हैं.सीएम बघेल ने मोहला मानपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती, मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में चार नए जिलों का अस्तित्व हो जाएगा. छत्तीसगढ़ में कुल 32 जिले और 18 नई तहसील होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये होंगी नई तहसील
नांदघाट, सोहेला,सीपत,बोदरी, बिहारपुर,चांदो,रधुनाथ नगर, डौरा- कोचली ,कोटमी- सकोला,सरिया,छाल,अजगरबहार, बरपाली,अहिवारा सरोना,कोरर,बारसुर, मर्दापाल,धनोरा,अड़भार,गंगलूर,कुटरू ,लालबहादुर नगर,तोंगपाल को नई तहसील बना दिया गया है.


ये भी पढ़ें-BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर कमलनाथ का तंज, बोले- गुमराह यात्रा होना चाहिए नाम


किसानों के हित में कही यह बात
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रदेश ने बीते 2 सालों में देश की कुल लघुवनोपज खरीद 74 प्रतिशत हिस्से की खरीदी की है. प्रदेश सरकार ने कुल 1 हजार 173 करोड़ रुपयों की खरीदी की. साल में 263 नए धान खरीदी केंद्र खोले गए और 20 लाख 53 हजार किसानों को 92 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी समर्थन मूल्य पर किया गया. साथ ही 17240 करोड़ का भुगतान किया गया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान योजना के तहत पहले साल में 5628 करोड़ की प्रोत्साहन राशि समर्थन मूल्य पर किसानों को दी गई पहली किश्त के रूप में ₹150000000 से अधिक राशि दी जा चुकी है. उन्होंने किसानों से वादा करते हुए कहा कि इस साल भी किसानों को चार किश्तों में 5703 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी.


मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राजस्व संबंधी कामकाज की जटिलता से अब जनता को राहत दिलाने के लिए नामांतरण की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा.साथ ही उन्होंने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों एवं नगर-निगमों में एक उद्यान सिर्फ महिलाओं के लिए विकसित किया जाएगा. जिसे 'मिनीमाता उद्यान' के नाम से जाना जाएगा.


स्कूलों में नहीं होगी आयु सीमा
सीएम ने कहा कि अब तक प्रदेश के महाविद्यालयों में, स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए आयु-सीमा निर्धारित है. लेकिन अब से जो छात्रों को ऐसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सीएम ने उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ने वाले युवाओं के हित में आयु-सीमा के को समाप्त करने का ऐलान किया.


Watch LIVE TV-